उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पूरब गांव से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। करीब एक महीने पहले जिस मासूम को हादसे का शिकार मानकर गांगी नदी के किनारे दफन कर दिया गया था, अब उसकी हत्या की आशंका जताते हुए शव को कब्र से बाहर निकाला गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को भारी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
क्या था पूरा मामला?
घटना 13 दिसंबर 2025 की है। चेवार पूरब गांव निवासी 3 वर्षीय बालक आयान अपने घर के बरामदे में खेल रहा था। उस समय उसकी मां रीबिका खेत में घास लेने गई थी और पिता ट्रेन से इटारसी (मध्य प्रदेश) की यात्रा पर थे। अचानक खबर आई कि आयान की मृत्यु हो गई है। उस वक्त ग्रामीणों और परिजनों का मानना था कि बालक छत से गिर गया और नीचे बंधी भैंस के पैरों तले कुचले जाने से उसकी मौत हो गई। बिना किसी कानूनी कार्रवाई या पोस्टमार्टम के मासूम के शव को गांगी नदी के किनारे दफन कर दिया गया।
कैसे गहराया हत्या का संदेह?
हादसे के कुछ दिनों बाद मां रीबिका को घर के पास ही दूसरी दीवार के बगल में मासूम आयान के खून से सने जूते मिले। इस सुराग ने मां के मन में गहरे संदेह को जन्म दिया। उसे लगा कि उसके बेटे की मौत कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि एक सोची-समझी हत्या है।
न्याय की गुहार लगाते हुए रीबिका ने 5 जनवरी 2026 को आजमगढ़ के जिलाधिकारी (DM) रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. अनिल कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपा और दफन किए गए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की।
जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद बुधवार को तहसीलदार लालगंज और क्षेत्राधिकारी (CO) लालगंज की देखरेख में गांगी नदी के किनारे खुदाई कराई गई। पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए खुदाई और शव निकालने की वीडियोग्राफी कराई गई। शव को कब्जे में लेकर डॉक्टरों के पैनल के पास भेजा गया है।
पुलिस का बयान
मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (CO) लालगंज ने बताया, "मृतक बालक के शव को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा और इसकी वीडियोग्राफी भी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।"
(रिपोर्ट- रवि सिंह)
ये भी पढ़ें-
Maharashtra Civic Polls 2026: बैंक और स्कूल बंद, जानें क्या खुला है और क्या नहीं
VIDEO: जब वोट डालने के लिए एक बूथ से दूसरे बूथ भागते नजर आए मंत्री गणेश नाईक