Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीच चौराहे नशे में चूर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, पहले तो पुलिस से की बदतमीजी, फिर घर वालों को भी नहीं छोड़ा

बीच चौराहे नशे में चूर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, पहले तो पुलिस से की बदतमीजी, फिर घर वालों को भी नहीं छोड़ा

मथुरा में नशे में धुत एक युवती एक्सीडेंट के बाद रोड पर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों के साथ भी युवती ने अभद्रता की।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Aug 02, 2024 18:38 IST, Updated : Aug 02, 2024 19:02 IST
नशे में चूर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नशे में चूर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में शराब के नशे में धुत एक युवती ने बीच रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। मामला भूतेश्वर चौराहे के पास बने जलकल विभाग कार्यालय के सामने का है। दरअसल, स्कूटी सवार युवती ने एक स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद युवती ने घायल अवस्था में ही सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया।

युवती ने दुकानों में भी तोड़फोड़

 स्थानीय लोगों ने बताया कि नशे में धुत लड़की ने स्कूटी सवार एक युवक को टक्कर मारने के बाद उल्टे पीड़ित को ही गालियां देने लगी। घायल होने के बावजूद युवती ने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। इस पर दुकानदारों ने आपत्ति जताई तो उनसे भी अभद्रता करने लगी और भद्दी-भद्दी गालियां सुनाने लगी।

पुलिसकर्मियों से भी की अभद्रता

इसके बाद लोगों ने फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस को देख युवती का पारा और भी सातवें आसमान पर चढ़ गया। युवती ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और अन्य पुलिसकर्मियों को भी खरी खोटी सुनाने लगी। पुलिस युवती के पास से मिले मोबाइल से नंबर लेकर उसके परिजनों को बुला लिया। 

परिजनों से भी हाथापाई

सूचना मिलने पर युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे तो शराब के नशे में धुत युवती ने अपने मां और भाई से भी हाथापाई किया। पुलिस ने रोका तो वह और भी ज्यादा भड़क गई। उसने पुलिस द्वारा बुलाई गई एंबुलेंस में भी बैठने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उसके परिजनों के सहयोग से एंबुलेंस में बैठकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। 

रोड पर लगा जाम

बता दें कि इस घटना की वजह से रोड पर लंबा जाम लग गया और लोग काफी समय तक जाम में फंसे रहे। युवती को साइड में करके पुलिस ने रोड जाम को खुलवाया। युवती के ड्रामे को देखने के लिए सड़क पर भीड़ भी लग गई थी।

 रिपोर्ट- मोहन श्याम शर्मा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement