Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP में पहली बार ऊंची बिल्डिंग्स और गेट वाली कॉलोनियों में होंगे मतदान केंद्र, नोएडा में ऐसे 67 परिसर

UP में पहली बार ऊंची बिल्डिंग्स और गेट वाली कॉलोनियों में होंगे मतदान केंद्र, नोएडा में ऐसे 67 परिसर

उत्तर प्रदेश में ऊंची इमारतों और गेट वाली कॉलोनियों के अंदर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि हमने ऐसे 217 अपार्टमेंट परिसरों और कॉलोनियों की पहचान की है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 17, 2024 11:23 IST, Updated : Mar 17, 2024 11:25 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय चुनाव आयोग पहली बार उत्तर प्रदेश में ऊंची इमारतों और गेट वाली कॉलोनियों के अंदर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र स्थापित करेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने कहा, राज्य में ऊंचे अपार्टमेंट परिसरों और गेट वाली कॉलोनियों के अंदर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। हमने ऐसे 217 अपार्टमेंट परिसरों और कॉलोनियों की पहचान की है। इनमें दादरी में 68, नोएडा में 67, साहिबाबाद में 37, मुरादनगर में 8 और लोनी, गाजियाबाद और बख्शी-का-तालाब में सात-सात हैं।

भूतल पर होंगे सभी मतदान केंद्र

सीईओ ने कहा, "लगभग 82 हजार मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की सुविधा होगी। सभी मतदान केंद्र भूतल पर ही बनाए जाएंगे। व्हीलचेयर, विकलांग मतदाताओं के लिए रैंप, शौचालय, पर्याप्त रोशनी, पीने के पानी व मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है।" उन्होंने कहा, "हमने यह प्रयास किया है कि किसी भी मतदाता को वोट डालने के लिए दो किमी से अधिक की यात्रा न करनी पड़े।"

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होंगे। भारतीय चुनाव आयोग ने शनिवार को तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरणों में पड़े वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी और नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

चरण 1 मतदान: 19 अप्रैल

लोकसभा क्षेत्र: सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

चरण 2 का मतदान: 26 अप्रैल
मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र: अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर (एससी), अलीगढ़, मथुरा

तीसरे चरण का मतदान: 7 मई
मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र: संभल, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूँ, आंवला, बरेली

चरण 4 का मतदान: 13 मई
मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र: शाहजहांपर (एससी), लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराईच

चरण 5 मतदान: 20 मई
मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र: मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फ़तेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा

चरण 6 मतदान: 25 मई
मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (एससी), आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

चरण 7 का मतदान: 1 जून
मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र: महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (एससी), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (एससी)

ये भी पढे़ं- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement