Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 6 दिसंबर! यूपी में आज अयोध्या से संभल तक हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

6 दिसंबर! यूपी में आज अयोध्या से संभल तक हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

6 दिसंबर के दिन आज पूरे यूपी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कड़े सुरक्षा पहरे के बीच अयोध्या में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। राम नगरी में पुलिस की तैनाती के साथ साथ सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 06, 2024 06:43 am IST, Updated : Dec 06, 2024 06:45 am IST
up police- India TV Hindi
Image Source : PTI पुलिस की टीम रात को क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालती हुई।

आज 6 दिसंबर है...अयोध्या, संभल और मथुरा समेत पूरा यूपी हाई अलर्ट पर है। रात से ही संवेदनशील जगहों पर निगरानी की जा रही है। आज जुमा भी है, इसे देखते हुए संभल में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। DIG ने कल शाम संभल में फ्लैग मार्च निकाला। वहीं, मथुरा में ड्रोन कैमरे से शहर पर नजर रखी जा रही है। चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात है। राम नगरी अयोध्या में पुलिस की तैनाती के साथ साथ सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मैसेज क्लीयर है किसी को भी उपद्रव करने की इजाजत नहीं है जो करेगा उसे भरना पड़ेगा।

6 दिसंबर क्यों है यादगार दिन?

बता दें कि 32 साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहा दिया गया था इसीलिए यूपी में हर संवेदनशील जगह पर पुलिस के कड़े इंतज़ाम हैं। 6 दिसंबर 1992 को सोलहवीं सदी में बनाई गई बाबरी मस्जिद को कारसेवकों की एक भीड़ ने ढहा दिया। इस घटना के बाद देश भर में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा, कई राज्यों में हिंसा हुई और हज़ारों लोग इस हिंसा की बलि चढ़ गए। वो घटना आज तक एक 'फ़्लैशबैक' की तरह हमारे मन मस्तिष्क में चलती रहती है।  

CCTV और ड्रोन कैमरों से अयोध्या पर सख्त नजर

अयोध्या में आज पुलिस ने सबको अलर्ट पर रखा है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से पूरे अयोध्या पर सख्त नजर रखी जा रही है। अयोध्या में जाने वाले प्रवेश मार्गों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, संभल में हिंसा के बाद से ही पुलिस की कड़ी निगरानी है इसलिए 6 दिसंबर और उस पर से जुमे को देखते हुए मुरादाबाद के डीआईजी खुद फ्लैग मार्च का नेतृत्व करने के लिए आए। एहतियातन RAF, RRF, PAC की कई कंपनियां तैनात हैं।

मथुरा में धारा 163 लागू

संभल के अलावा मथुरा में धारा 163 लागू कर दी गई है। शहर के हर चौराहे पर पुलिस तैनात है। ड्रोन आने जाने वाले रास्तों पर नज़र रख रहा है। लेकिन सबकी निगाहें संभल पर हैं जहां हिंसा पर तो काबू पा लिया गया है लेकिन सियासत और अफवाहों का बज़ार गर्म है जो इस इलाके के लिए संवेदनशील हो सकता है। 24 नवंबर को हुई हिंसा में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जल्द ही बाकी लोगों की गिरफ्तारी  का दावा किया जा रहा है। करीब 83 लोग के नाम सामने आ चुके हैं। पुलिस के पास 400 से अधिक लोगों की तस्वीरें हैं।

सर्च ऑपरेशन के तीसरे दिन मिले 3 कारतूस

संभल हिंसा के बाद मिले पाकिस्तानी खोखे के बाद पुलिस ज्यादा बारीकी से जांच में जुटी है। सर्च ऑपरेशन के तीसरे दिन तीन कारतूस मिले इनमें से एक 7.62 और दो 12 बोर मिसफायर के हैं। इस जांच के बाद प्रशासन गहराई से जांच में जुट गया है क्योंकि साज़िश की नई थ्योरी ने कान खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें-

योगी आदित्यनाथ का अयोध्या में बड़ा बयान, '500 साल पहले जो बाबर ने किया, बांग्लादेश और संभल में आज वही हो रहा है'

संभल हिंसा के दोषियों से की जाएगी सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई, एसपी केके बिश्नोई का बड़ा बयान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement