बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां युवाओं के एक ग्रुप के द्वारा सुबह तक पार्टी करने और शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पार्टी कर रहे लोगों को फटकार लगाई। इस पूरी घटना से पार्टी में शामिल एक युवक घबरा गई और ड्रेनपाइप के सहाने भागने की कोशिश करने लगी। इसी दौरान वह असंतुलित होकर नीचे गिर गई। युवती घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शोर से परेशान लोगों ने की शिकायत
दरअसल, रविवार तड़के बेंगलुरु के ब्रूकफील्ड इलाके के एक लॉज में शोर-शराबा होने की शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। शिकायत पाकर पहुंची पुलिस ने पाया कि वहां कुछ युवाओं का एक ग्रुप पार्टी कर रहा था। पुलिस ने यहां पहुंचकर पार्टी कर रहे लोगों को फटकार लगाई। वहीं पुलिस के जाने के कुछ ही देर बाद 21 वर्षीय युवती बालकनी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि युवती ड्रेनपाइप के सहारे नीचे उतरने की कोशिश कर रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया।
पार्टी कर रहा था युवाओं का ग्रुप
पीड़िता के पिता एंथनी की शिकायत पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी के अनुसार, युवती अपने सात दोस्तों के साथ सी एस्टा लॉज में पार्टी के लिए पहुंची थी। उनके ग्रुप ने तीन कमरे बुक किए थे और देर रात तक पार्टी चल रही थी। स्थानीय निवासियों ने तेज शोर होने पर 112 हेल्पलाइन पर शिकायत की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पार्टी कर रहे लोगों को फटकार लगाई। हालांकि, पुलिस पर रिश्वत मांगने के भी आरोप लगाए गए हैं, जिनकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
भागने की कोशिश में गिरी युवती
पुलिस के जाने के तुरंत बाद, युवती कथित रूप से घबरा गई और बालकनी के साथ लगे ड्रेन पाइप से नीचे उतरने की कोशिश के दौरान गिर गई। उसे गंभीर चोटें आने के बाद दोस्तों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने लॉज मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और युवती के दोस्तों, लॉज स्टाफ तथा मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
आणंद: ट्रक-पिकअप की जोरदार टक्कर के बाद लगी भीषण आग, दो लोगों की दर्दनाक मौत