Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'मजहबी शिक्षा केंद्र बनकर न रह जाएं मदरसे, इनमें बड़े बदलाव की जरूरत', सीएम योगी ने बनाई विशेष समिति

'मजहबी शिक्षा केंद्र बनकर न रह जाएं मदरसे, इनमें बड़े बदलाव की जरूरत', सीएम योगी ने बनाई विशेष समिति

सीएम योगी ने विशेष समिति गठित करने के साथ यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि मदरसा शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव की जरूरत है। प्रदेश में 13,329 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित, जिनमें 12,35,400 छात्र-छात्राएं हैं।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Shakti Singh Published : Apr 25, 2025 01:51 pm IST, Updated : Apr 25, 2025 01:51 pm IST
सीएम योगी की बैठक- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सीएम योगी की बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश में मदरसों की हालत पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मदरसे सिर्फ मजहबी सिक्षा का केंद्र बनकर न रह जाएं। इससे बचने के लिए मदरसा शिक्षा में बड़े बदलाव की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने विशेष समिति का गठन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर मदरसों के संबंध में प्रस्तुतीकरण की समीक्षा की। समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मदरसों को मान्यता देने से पहले कड़ाई से यह सुनिश्चित कराया जाना चाहिए कि वहां अवस्थापना सम्बन्धी मानकों का अनुपालन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मदरसा शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक की अध्यक्षता में विशेष समिति गठित की। उत्तर प्रदेश में 13,329 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित, जिनमें 12,35,400 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं।

Yogi Adityanath

Image Source : INDIA TV
योगी आदित्यनाथ

क्या बोले योगी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि मदरसे महज मजहबी शिक्षा केंद्र बनकर न रह जाएं। आधुनिक शिक्षा के हर आयाम से मदरसा विद्यार्थी लाभान्वित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल सुधार नहीं, बल्कि नवाचार और समावेशिता के माध्यम से मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा में लाना है। इस दौरान उन्होंने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या में गिरावट पर भी चिंता जाहिर की। योगी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्रों की संख्या में लगातार गिरावट विचारणीय है।

Yogi Adityanath

Image Source : INDIA TV
बैठक में सीएम योगी

यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी

यूपी बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। हाई स्कूल में 90.11% छात्र सफल रहे। वहीं, इंटरमीडिएट में 81.15% छात्र पास हुए।  यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के हाई स्कूल के टॉपर यश बने हैं। जलौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंक हासिल किए। वहीं, प्रयागराज की रहने वाली महक जायसवाल इंटरमीडिएट टॉपर बनी हैं। उन्होंने 97.20% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement