Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पहले साथ में शराब पी, फिर बड़े भाई को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पहले साथ में शराब पी, फिर बड़े भाई को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने अपने बड़े भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान भूपेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह मेरठ के छज्जूपुर गांव में अपनी चचेरी बहन रिंकी के घर के पास रहता है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jul 10, 2024 08:12 am IST, Updated : Jul 10, 2024 08:12 am IST
 Meerut- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने अपने बड़े भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुष्पेंद्र के पिता सोहन पाल ने भोजपुर थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि उनके छोटे बेटे भूपेंद्र (38) ने अपने बड़े भाई पुष्पेंद्र (40) की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

पुलिस ने कही ये बात

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद यादव ने बताया कि भूपेंद्र को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान भूपेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह मेरठ के छज्जूपुर गांव में अपनी चचेरी बहन रिंकी के घर के पास रहता है। उसने बताया कि इस साल जून में भूपेंद्र और रिंकी मुकीमपुर आए थे, लेकिन नशे के आदी पुष्पेंद्र ने उन्हें घर से बाहर धकेल दिया और रिंकी के सिर पर डंडे से वार किया, तब भूपेंद्र ने अपने भाई की हत्या की साजिश रची। 

भूपेंद्र ने बताया कि सोमवार की शाम को वह मुकीमपुर आया और पुष्पेंद्र को गढ़ी मोड़ ले गया जहां दोनों ने शराब पी तथा जब पुष्पेंद्र नशे की हालत में था तभी उसने उसे डंडे से पीटा और भाग गया। यादव ने बताया कि पुलिस ने शव और अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए खून से सने डंडे को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (इनपुट: भाषा) 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement