Thursday, February 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मिल्कीपुर उपचुनावः मुस्लिम मतदाताओं पर बीजेपी की नजर, मंत्री दानिश अंसारी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

मिल्कीपुर उपचुनावः मुस्लिम मतदाताओं पर बीजेपी की नजर, मंत्री दानिश अंसारी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

बीजेपी की नजर अब मुस्लिम मतदाताओं पर है। मुस्लिम वोट साधने के लिए बीजेपी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी को चुनाव प्रचार में उतारने का फैसला किया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 24, 2025 17:58 IST, Updated : Jan 24, 2025 18:11 IST
मंत्री दानिश अंसारी और सीएम योगी की फाइल फोटो
Image Source : PTI मंत्री दानिश अंसारी और सीएम योगी की फाइल फोटो

अयोध्याः मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने पूरा दमखम लगा दिया है। भाजपा ने जीत के लिए सभी जाति वर्गों को साधने की कोशिश की है। चाहे वह ब्राह्मण हो, यादव हो, पासी हो या फिर अन्य वर्ग। जाति के हिसाब से सात मंत्री और 40 विधायक चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं लेकिन एक ऐसा भी वर्ग है जो बिल्कुल अभी भी साइलेंट है, वह है मुस्लिम समुदाय। मिल्कीपुर विधानसभा में लगभग 33 हजार मुस्लिम मतदाता हैं। मुस्लिम समुदाय के वोट के लिए भी भाजपा ने रणनीति बनाई है। मुस्लिम वोट को साधने के लिए सीएम योगी ने अपने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी को लगाया है। 

मुस्लिम बहुल गांवों में प्रचार करेंगे मंत्री दानिश अंसारी

भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने शुक्रवार को दावा किया कि मुस्लिम भी भाजपा के साथ हैं। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास यह सिर्फ नारा नहीं प्रमाण पत्र है। मुस्लिम बाहुल्य गांव में प्रचार करने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी को लगाया गया है। वह जल्द ही मिल्कीपुर पहुंचेंगे और मुस्लिम बाहुल्य गांव में मुसलमानों के साथ संवाद करेंगे।

मुस्लिम मतदाताओं ने साझा की अपनी समस्याएं 

मिल्कीपुर के मुस्लिम मतदाता बीजेपी और सरकार को लेकर क्या सोचते हैं। इसको लेकर इंडिया टीवी ने मुस्लिम मतदाताओं से बातचीत की। जब मुस्लिम बाहुल्य गांव पाराताजपुर में मुसलमानों की नब्ज टटोलने की कोशिश की गई तो मिली जुली प्रक्रिया सामने आई। कुछ लोगों की अपनी व्यक्तिगत समस्याएं हैं तो कुछ लोग छुट्टा जानवरों से अपनी खेती को बचाने में नाकाम रहे समस्या से जूझ रहे हैं।

सीएम योगी ने मिल्कीपुर में की रैली

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर की सरजमीं से अखिलेश यादव पर चौतरफा हमला किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मिल्कीपुर के उपचुनाव का संदेश बहुत दूर तक जाएगा और इसे अयोध्या धाम के संदेश में बदलना है। मंच पर उत्तर प्रदेश सरकार के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बनाए गए सातों प्रभारी मंत्री और टिकट को लेकर नाराज 12 नेता भी मंच पर मौजूद रहे।

 

5 फरवरी को होगा उपचुनाव

बता दें कि मुस्लिम बहुल कुंदरकी और कटेहरी सीट पर जीत के बाद भाजपा में उत्साह है। बीजेपी को लगता है कि अगर सभी वर्गों का साथ मिले तो सपा को आसानी से हराया जा सकता है। यहां पर पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती आठ फरवरी को की गई जाएगी। 

रिपोर्ट- अखंड सिंह, अयोध्या

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement