Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: सीतापुर में हुई अनोखी चोरी, महंगा क्या हुआ, शातिर चोर चुरा ले गया 70 किलो लहसुन

VIDEO: सीतापुर में हुई अनोखी चोरी, महंगा क्या हुआ, शातिर चोर चुरा ले गया 70 किलो लहसुन

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में लहसुन की अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। शातिर चोर ने एक दुकान से 70 किलो लहसुन चुरा लिया। इसका वीडियो सामने आया है। देखें वीडियो-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 16, 2024 08:38 pm IST, Updated : Nov 16, 2024 08:40 pm IST
galrlic theft in sitapur- India TV Hindi
सीतापुर में लहसुन की अनोखी चोरी

आसमान छूती  सब्जी की कीमतों के कारण अब सब्जियां भी शातिर चोरों के निशाने पर हैंं। ऐसा ही एक मामला यूपी के सीतापुर से सामने आया है जिसमें शातिर चोर ने लहसुन पर डाका डाला। इसके वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शातिर चोर लहसुन के थोक विक्रेता की दुकान में घुसकर कर करीब 70 किलो लहसुन चोरी कर ले गया। चोरी गए लहसुन की कीमत 40 हजार रुपये बताई जा रही है। लहसुन चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

लहसुन चोरी की इस घटना को लेकर सब्जी के थोक विक्रेताओं में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं लहसुन चोरी की वारदात को लेकर पीड़ित थोक व्यापारी ने पुलिस को सूचना दे दी है। लहसुन चोरी की यह वारदात सीतापुर शहर कोतवाली इलाके के गल्ला मंडी की है।

देखें वीडियो

40 हजार रुपये का लहसुन चुरा ले गया चोर

शहर के पुराने सीतापुर के रहने वाले रफीक की गल्ला मंडी में लहसुन की थोक की आढ़त में शुक्रवार की देर रात शातिर चोर ने सेंध मारी करते हुए करीब 70 किलो लहसुन चोरी कर लिए। चोरी की गई लहसुन की कीमत 40 हजार रुपये बताई जा रही है। रफीक ने बताया कि रोज की तरह जब शनिवार को वह अपनी आढ़त पहुंचे तो उन्हें आढ़त के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ मिला। इतना ही नहीं लहसुन की बोरी खुली थी और कुछ बोरी गायब थी। 

लहसुन चोरी करता दिखा नाबालिक चोर

रफीक ने जब आढ़त पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो एक नाबालिक आढ़त के अंदर बोरे में लहसुन भरता हुआ दिखाई दिया। पूरे मामले को लेकर रफीक ने शहर कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दे दी है। रफीक का कहना है कि नाबालिक का पिता बाहर खड़े होकर चोरी करवाता है। इससे पहले भी यही नाबालिक चोर किसी और आढ़त में चोरी कर रहा था। उस वक्त आढ़त पर तो इसे रंगे हाथ पकड़ा गया था लेकिन लोगो ने तब छुड़वा दिया था। इस बार फिर से उसी नाबालिक ने चोरी की है।

(सीतापुर से मोहित मिश्रा की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement