Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज ग्रेटर नोएडा में रहेंगे PM मोदी-CM योगी, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी

आज ग्रेटर नोएडा में रहेंगे PM मोदी-CM योगी, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। उनके आगमन के कारण कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 11, 2024 8:35 IST, Updated : Sep 11, 2024 8:47 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। वह एक्सपो सेंटर में बुधवार सुबह 10:30 बजे सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के ग्रेटर नोएडा के दौरे के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पीएम के आगमन के कारण कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक रूट की जानकारी जरूर ले लें, ताकि आपको कोई परेशानी न हो। 

नोएडा पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, एक्सपो सेंटर के आस-पास रूट डायवर्जन 11 सितंबर की सुबह से रात 11 बजे तक रहेगा। चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी बॉर्डर, कालिन्दी बॉर्डर, यमुना एक्सप्रेस-वे, जेवर टोल, होण्डा सीएल चौक, सूरजपुर घंटा चौक, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रूट डायवर्ट रहेगा। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्पलाइन नंबर- 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

इन रास्तों से करें यात्रा

  • चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर- 15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा। 
  • डीएनडी से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सेक्टर- 16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात एमपी- 01 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा। 
  • कालिन्दी कुंज यमुना बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर- 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात एमपी- 03 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।  
  • सेंक्टर- 37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर- 44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात डबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की ओर उतरकर साबौत अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा। 
  • परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्टर होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- 

Explainer: क्या हरियाणा में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगी AAP? जानें, क्या कहता है इतिहास

UP के बहराइच में भेड़िए का आतंक जारी, अब 11 साल की बच्ची को बनाया शिकार, हमला कर हुआ फरार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement