Monday, May 06, 2024
Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के बेटे के सरेंडर की उड़ी अफवाह, मायावती बोलीं...तो मां को पार्टी से निकालूंगी

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद ने कोर्ट में सरेंडर करने की कल अफवाही उड़ी। इसपर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर उसका दोष साबित होता है तो अतीक अहमद की पत्नी को पार्टी से निकाल देंगे।

Kajal Kumari Edited By: Kajal Kumari
Updated on: February 28, 2023 12:53 IST
mayawati big statement on ateeq ahmad- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अतीक अहमद को लेकर मायावती ने कही ये बड़ी बात

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। सोमवार को दिनभर ऐसी अफवाह उड़ती रही लेकिन शाम तक उसने सरेंडर नहीं किया था। कहा जा रहा है कि ये महज अफवाह थी। बता दें कि असद उमेश पाल पर गोलियां बरसाने वालों में से एक आरोपी है और वह फरार चल रहा है। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें असद गोलियां चलाता सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है। राजू पाल हत्याकांड के अहम गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले में परवीन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। मामले में अतीक अहमद उसके दो बेटे भी अभियुक्त हैं।

ऐसा हुआ तो अतीक की पत्नी को बसपा से निकाल देंगे

इसे लेकर मायावती ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रयागराज में राजू पाल की वर्षों पहले हुई हत्या के मामले में अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी की हत्या के आरोप में अतीक अहमद के बेटे एवं बेटे एवं उनकी पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने की भी सूचना प्रकाशित हुई है। बसपा ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये यह निर्णय लिया है कि इस मामले में जारी जांच में इनके दोषी साबित होने पर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जायेगा।’’

बसपा अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर अतीक अहमद को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही ‘प्रोडक्ट’ है, जिस पार्टी से वह सांसद और विधायक भी रहा है। अब राजू पाल की पत्नी भी बसपा से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी। इसलिए इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं है।’’

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘यह भी विदित है कि किसी भी अपराध की सजा बसपा द्वारा उनके परिवार एवं समाज के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को नहीं दी जाती है। लेकिन यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति एवं धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा नहीं देती है।’’ वर्ष 2005 में बसपा के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में अहम गवाह रहे उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी की पिछली 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े बम और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

माफिया राजनेता अतीक अहमद राजू पाल हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त है और वह इस वक्त गुजरात की एक जेल में बंद है। पाल की पत्नी जया की शिकायत पर प्रयागराज के धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता उसके दो बेटों तथा साथियों गुड्डू और गुलाम तथा नौ अन्य के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement