Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: शाहजहांपुर में भीषण हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय घटना

यूपी: शाहजहांपुर में भीषण हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय घटना

यूपी के शाहजहांपुर में रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय 5 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और इन सभी की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 24, 2025 09:57 pm IST, Updated : Dec 24, 2025 10:29 pm IST
Shahjahanpur- India TV Hindi
Image Source : PTI-FILE/REPORTER INPUT शाहजहांपुर में भीषण हादसा

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। शाहजहांपुर में रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना थाना रोजा क्षेत्र के अटसलिया क्रॉसिंग पर हुई है। 

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों की मौत हुई, वह एक ही बाइक पर सवार होकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही गरीब नवाज एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला।

अचानक घटी इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों में 2 पुरुष, एक महिला और 2 बच्चे हैं। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस पहुंची। 

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है और मामले की जांच जारी है। 

क्यों होती हैं इस तरह की घटनाएं?

जानकारों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं यात्रियों द्वारा रेल नियमों का पालन नहीं करने की वजह से होती हैं। वह खुद की जान को खतरे में डालते हैं, साथ ही अन्य लोगों के जीवन के लिए भी खतरा बनते हैं। रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय यात्रियों को बेहद सावधानी बरतनी होती है क्योंकि ये एक सेंसटिव एरिया होता है इसलिए ब्रेकर भी होते हैं। इसके बावजूद लोग जल्दबाजी के चक्कर में रेल नियमों का उल्लंघन करते हैं और अपनी जान का खतरा मोल लेते हैं। आज की घटना की पूरे शहर में चर्चा हो रही है। (इनपुट: अंकित जौहर)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement