लखनऊः लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ के जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। JPNIC जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। ज़बरदस्त पुलिस सुरक्षा के बीच समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के छात्र अंदर जाकर जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुके हैं। लेकिन लखनऊ पुलिस बेरीकेड लगाकर बाहर इंतज़ार करती रह गयी।
सपा छात्र सभा के छात्रों ने किया जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
अंदर जाकर सपा छात्र सभा के छात्रों ने पहनाया जेपी की प्रतिमा पर माला पहनाया है। सपा छात्र सभा ने माल्यार्पण करने के साथ ही छात्र सभा की टोपी वहीं छोड़ दी। टोपी इसलिए छोड़ी गई ताकि पुलिस को बताया जा सके कितना सख्त पहरा था (तंज है ये)। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यही फोटो ट्वीट कर लोकनायक जेपी को श्रद्धांजलि दी है।
युवक ने माल्यापर्ण का बनाया वीडियो
जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर में लोकनायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यापर्ण की तस्वीर और वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक युवक जेपी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाते नजर आ रहा है। उसके पीछे की तरफ कुछ लोग दिख रहे हैं हालांकि चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। माल्यापर्ण करने वाले युवक ने वीडियो भी बनाया। वीडियो में युवक कहते सुना जा सकता है कि मैंने अखिलेश यादव की तरफ से जेपी जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया है। इस दौरान युवक ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और अघोषित आपातकाल लगाने का आरोप लगाया।
अखिलेश यादव ने दी जेपी को श्रद्धांजलि
वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि “सम्पूर्ण क्रांति से मेरा तात्पर्य समाज के सबसे अधिक दबे-कुचले व्यक्ति को सत्ता के शिखर पर देखना है।”
पिछली साल JPNIC नहीं जा पाए थे अखिलेश यादव
बता दें कि पिछले साल सपा नेताओं के साथ अखिलेश यादव लोकनायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने के लिए जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर जाने वाले थे लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक दिया था और उस समय भी पुलिस का कड़ा पहरा था। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ था। इस बार भी पुलिस को आशंका है कि पूर्व सीएम अखिलेश वहां पहुंच सकते हैं।


