Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर में यूपी का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट, सीएम योगी करेंगे उद्धाटन, जानें इसकी खासियत

गोरखपुर में यूपी का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट, सीएम योगी करेंगे उद्धाटन, जानें इसकी खासियत

इससे हर साल पांच टन कार्बन उत्सर्जन को रोकने में सफलता मिलेगी साथ ही प्रदूषण में भी कमी आएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ आज इसका उद्घाटन करेंगे।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Aug 17, 2025 02:53 pm IST, Updated : Aug 17, 2025 02:53 pm IST
Yogi Adityanath- India TV Hindi
Image Source : PTI योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन करनेवाले हैं। इस प्लांट में नेचुरल गैस से दो प्रतिशत ग्रीन  हाइड्रोजन बनाया जाएगा। इस ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल वाहनों और रसोई गैस ईंधन की गुणवत्ता बढ़ाने में किया जाएगा। यह ग्रीन हाइड्रोजन का प्रदेश का पहला प्रोजेक्ट है। माना जा रहा है कि इससे हर साल 5 सौ टन कार्बन उत्सर्जन को रोका जा सकेगा।

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के खानिमपुर में स्थापित ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट के तहत सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में नेचुरल गैस के साथ दो प्रतिशत ग्रीन हाइड्रोजन को मिक्स किया जाएगा। यह ग्रीन हाइड्रोजन गेल की पाइपलाइन में भी मिलाया जाएगा। इससे हर साल पांच टन कार्बन उत्सर्जन को रोकने में सफलता मिल सकती है साथ ही प्रदूषण में भी कमी आएगी।

नेचुरल गैस

नेचुरल गैस का दो प्रतिशत हाइड्रोजन बनाएंगे। उसको नेचुरल गैस में मिलाकर घर और वाहनों में डालेंगे।

प्लांट

खानिमपुर स्थित मदर स्टेशन गेल से यह गैस की आपूर्ति में मिक्स हो जाएगा

पाइप लाइन

नेचुरल गैस पर निर्भरता कम होगी, ईंधन की गुणवत्ता अच्छी हो जाएगी और इसकी हर जगह उपलब्धता होगी।

रीजेंसी हॉस्पिटल का उद्घाटन

 इससे पहले सीएम योगी ने गोरखपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रीजेंसी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनहोंने कहा कि  गरीबों के उपचार के लिए 'मुख्यमंत्री राहत कोष' से हम लोगों ने 01 वर्ष में ₹1,100 करोड़ उपलब्ध करवाए गए हैं। आज उत्तर प्रदेश की सरकार  5.50 करोड़ लोगों को ₹5 लाख की 'आयुष्मान भारत' की सुविधा का लाभ प्रदान कर रहे हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement