Published : Feb 06, 2023 07:30 pm IST, Updated : Feb 06, 2023 11:48 pm IST
Kurukshetra: जाति प्रथा पर क्यों हुई भागवत कथा ?
Mohan Bhagwat On Swami Prasad Maurya: बिहार से शुरु होकर यूपी तक पहुंचे रामचरित मानस विवाद में अब नया कांड जुड़ गया है. जाति पर चल रहे हंगामे के बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक बयान सबको उलझा गया है. इसकी राजनीतिक व्याख्या किसके लिए फायदेमंद होगी किसलिए लिए नुकसानदायक इसका कैलकुलेशन भी शुरू हो गया.