अलीगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर अनिल चौधरी की 5.3 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
Published : Jul 25, 2021 04:49 pm IST, Updated : Jul 25, 2021 04:49 pm IST
अलीगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर अनिल चौधरी की 5.3 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
जून माह में सुर्खियों में रहे 109 मौतों से जुड़े जहरीली शराब कांड के सभी 33 मुकदमों में शनिवार को 57वें दिन चार्जशीट दायर कर दी गई। यह कार्रवाई पूरी कर जिला पुलिस ने एक रिकार्ड बनाया है। साथ में सबसे पहले शराब माफिया अनिल चौधरी की 5.30 करोड़ की अवैध संपत्ति गैंगेस्टर के तहत जब्त करना तय हुआ है। जिसकी जिलाधिकारी से स्वीकृति मिल गई है और रविवार को यह संपत्ति जब्त की गयी |