Bajrang Dal Ban News: क्या बजरंग बली के नाम पर चुनाव की हवा बदली ?
Published : May 03, 2023 06:17 pm IST, Updated : May 03, 2023 10:26 pm IST
Bajrang Dal Ban News: क्या बजरंग बली के नाम पर चुनाव की हवा बदली ?
बजरंग दल पर जो सियासी घमासान छिड़ा हुआ है...लग रहा है अब ये लड़ाई लंबी चलने वाली है...क्योंकि ना कांग्रेस वादे से पीछे हट रही है और ना बीजेपी इस मुद्दे को छोड़ने के मूड में है...बल्कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर घेरने के लिए बीजेपी तैयारी भी कर चुकी है..