Published : Sep 25, 2021 07:07 am IST, Updated : Sep 25, 2021 07:20 am IST
Quad देशों को मिला मोदी मंत्र, कहा - संगठन 'फाॅर्स फॉर ग्लोबल गुड' की तरह काम करेगा
PM मोदी कल Quad की मीटिंग में शरीक हुए जहां उन्होंने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान को शुक्रिया कहा और संगठन की एकता की बात की। उन्होंने कहा कि क्वैड 'फाॅर्स फॉर ग्लोबल गुड' की तरह काम करेगा।