वर्ल्ड चैंपियन मलिका हांडा का पंजाब सरकार पर आरोप - अपने रिवॉर्ड और नौकरी के वादे से मुकरी सरकार
Published : Jan 03, 2022 08:58 am IST, Updated : Jan 03, 2022 09:20 am IST
वर्ल्ड चैंपियन मलिका हांडा का पंजाब सरकार पर आरोप - अपने रिवॉर्ड और नौकरी के वादे से मुकरी सरकार
वर्ल्ड चैंपियन दिव्यांग खिलाड़ी मलिका हांडा ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रिवॉर्ड और नौकरी का वादा करके सरकार मुकर गई है। मलिका शतरंज की चैंपियन रह चुकी हैं।