Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Viral Video: गांव में नहीं आता नेटवर्क तो रोज 5 किलोमीटर दूर ऑनलाइन क्लास लेने जाती है बच्ची

ज्यादातर छोटे बच्चे पढ़ाई-लिखाई से दूर भागते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे होते हैं जिनके पास सुविधा ना होने पर भी वो पढ़ाई के लिए एक अलग ही जुनून रखते हैं। ऐसी ही है 6 साल की बच्ची सरस्वती...

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: March 08, 2021 20:42 IST
girl studying - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/SCREENSHOT/@REVATHITWEETS मन लगाकर पढ़ाई करती हुई सरस्वती 

कोरोना वायरस के चलते सभी राज्यों के स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर ना पड़े इसलिए ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई करवाई गई। ऑनलाइन क्लासेज का चलन बढ़ा तो इंटरनेट की खपत भी बढ़ी। ऐसे में उन इलाकों में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पढ़ी जहां मोबाइल टावर नहीं थे या फिर नेटवर्क नहीं आता था। इस दौरान सोशल मीडिया पर देश के अलग-अलग कोनों से बहुत सी तस्वीरें वायरल हुईं। जिनमें स्टूडेंट्स पेड़, पानी की टंकी, छत और पहाड़ियों पर बैठकर ऑनलाइन क्लास लेते दिखे। ताकि उन्हें बेहतर नेटवर्क मिल सके। ऐसा ही कुछ तेलंगाना की एक छोटी सी बच्ची का हाल है जो ऑनलाइन क्लास के लिए घर से 5 किलोमीटर दूर जाती है। 

Viral Video: यहां मिला सोने का पहाड़, खबर मिलते ही झोला लेकर सोना लूटने पहुंचे लोग, वायरल हो रहा वीडियो

6 साल की बच्ची सरस्वती के गांव कोई मोबाइल टावर नहीं है। ऐसे में वो ऑनलाइन क्लास के लिए रोजाना 5 किलोमीटर की यात्रा करती है। तेलंगाना के मारीगुडा में स्थित उसके छोटे से गांव में कोई मोबाइल टावर टावर नहीं है। इसलिए, जब वो किसी नेटवर्क वाली जगह पर पहुंचती है तो पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करती है। सरस्वती के साथ उसके पिता भी जाते हैं ताकि उसे पढाई में कोई परेशानी ना हो। सरस्वती हर दिन पिता के साथ नेटवर्क की तलाश में जाती है। 

Viral Video: गोद में बच्चा लिए ड्यूटी करती दिखीं महिला ट्रैफिक पुलिस, मां के जज्बे को हर कोई कर रहा सलाम

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए सरस्वती की कहानी बयां की है। कैप्शन में यूजर ने लिखा है- 'ऑनलाइन क्लास के लिए 6 साल की सरस्वती हर दिन पिता के साथ बाइक पर बैठकर नेटवर्क की तलाश में जाती है'। शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि नेटवर्क वाली जगह पर पहुंचने के बाद वह कैसे सड़क किनारे मौजूद एक पुलिया पर बैठकर पढ़ाई कर रही है। 

Viral Pic: समुद्र से निकला 23 फुट के रहस्यमयी जीव का मृत शरीर, लोग हुए हैरान

बच्ची की परेशानी 

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए जाने के बाद लोगों ने उसपर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन दिए। छोटी बच्ची को पढ़ने के लिए इतनी परेशानी उठाता देखकर लोगों का दिल पिघल रहा है। वहीं कुछ लोगों ने पढ़ाई के लिए सरस्वती की लगन और जुनून की तारीफ भी की। बहुत से लोगों ने कहा कि यह दुखद है कि अब भी देश के कई इलाकों में लोग सिग्नल की समस्या से जूझ रहे हैं, जबकि भारत 5 जी की तरफ बढ़ रहा है। 

पढ़िए लोगों के रिएक्शन- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement