आज के समय में जितनी जनता सोशल मीडिया पर है, उसमें से आधी से ज्यादा जनता के सिर पर रील बनाने का बुखार चढ़ा हुआ है। अब हम यह नहीं कह रहे हैं कि रील बनाने में कुछ भी गलत है और यह नहीं करना चाहिए मगर कुछ लोग रील के चक्कर में ऐसी बेवकूफी कर बैठते हैं जो उनकी जान को भी खतरे में डाल देती है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर ऐसे कई नमूनों के वीडियो देख ही होंगे और अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जो शायद सबसे ज्यादा डरावना है। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
मगरमच्छ के बाड़े में कूद गया शख्स
कई सारे ऐसे लोग हैं जो अपने बच्चों को अलग-अलग जानवर दिखाने के लिए जू यानी चिड़ियाघर में गए होंगे। कुछ लोग अपनी छुट्टी वाले दिन ऐसे ही घूमने के लिए भी जू चले जाते हैं मगर इस दौरान पूरी सावधानी भी बरतते हैं। लेकिन एक बंदे ने सिर्फ रील बनाने के लिए ऐसी बेवकूफी कर डाली जो उसकी मीटिंग यमराज से फिक्स करवा देता। दरअसल वो सिर्फ के चक्कर में मगरमच्छ के बाड़े में कूद गया।
वीडियो में क्या-क्या करता दिखा?
जो वीडियो हमारे सामने आया है उसमें नजर आता है कि एक बंदा पहले तो दरवाजा कूदकर मगरमच्छ के बाड़े में चला जाता है। इसके बाद वो पत्थर, ईंट उठाता है और पहले एक मगरमच्छ की तरफ मारता है जिसके बाद वहां से कुछ पानी में चले जाते हैं। इसके बाद वो बाहर मौजूद एक आखिर मगरमच्छ को पत्थर मारता है। इसके बाद वो उसको एक छड़ी से मारता है जिसके बाद वो पानी की तरफ बढ़ने लगता है। यह सब करने के बाद वो बहुत ही चौड़े में बाहर की तरफ आता हुआ नजर आता है और यह सब उसके किसी दोस्त ने फोन में रिकॉर्ड किया जो अब वायरल हो रहा है। अब यह बंदा कौन है और उसने कब यह सब किया, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
(इनपुट: सुनील कुमार)
ये भी पढ़ें-
Santa Claus आखिर लड़का ही क्यों है? आपने भी नहीं सोचा होगा इसका जवाब, आज जान लीजिए



