Fa9la Flipperachi Dance Celebration Video: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट साबित हुई है। फिल्म से जुड़े कई ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जहां एक ओर यूजर्स भारतीय जासूस बनकर रील बना रहे हैं तो वहीं, वायरल ट्रैक Fa9la तो हर किसी के स्पीकर पर बज रहा है। वायरल सॉन्ग और डांस की दीवानगी इस कदर है कि, जब एक परिवार में बेटी ने जन्म लिया तो पिता अपनी बच्ची की पहली झलक पाने के लिए अक्षय खन्ना वाले स्टेप करते हुए आया। इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो को धुरंधर के निर्देशक आदित्य धर और उनकी पत्नी अभिनेत्री यामी गौतम ने भी देखा और इसे 'ट्रेंड विनर' बताया।
एक्स पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को एक्स पर @imashishsrrk नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो की शुरुआत अस्पताल के एक कमरे से होती है, जहां एक महिला नवजात शिशु को गोद में लेकर नाचती हुई दिखाई देती है। उसके पीछे साथ में दो अन्य महिलाएं भी उसके साथ नाच रही हैं। जल्द ही, कैमरा बाहर की ओर मुड़ता है और एक भावुक दृश्य को कैद करता है। इसमें एक पिता के चेहरे पर सच्ची खुशी झलकती है, जब वह अपनी नन्ही बेटी को पहली बार देखता है जो फिल्म धुरंधर के वायरल गाने 'Fa9la' पर नाच रहा होता है। मूल पोस्ट में उन्हें 'ट्रेंड का विजेता' कहा गया था।
आदित्य धर नपे पोस्ट देखने के तुरंत बाद सहमति जताते हुए जवाब दिया, 'बिल्कुल विजेता।'
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वही बैकग्राउंड म्यूजिक। लेकिन भाव बिलकुल अलग। फिर भी शानदार। नवजात शिशु की एंट्री अब अविस्मरणीय बन गई है।' दूसरे ने लिखा कि, 'आखिरकार मामला सुलझ गया। सब खुश हैं हालांकि सब नहीं होंगे, हर भारतीय की जीत हुई, यार इस ट्रेंड ने सचमुच राष्ट्र-विरोधी लोगों को जला दिया और देशप्रेमी लोगों को एकजुट कर दिया।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'सभी के चेहरे मुस्कान से खिल उठे।' एक और यूजर ने लिखा कि, 'आखिर आदमी चाहता क्या है? उसकी मुस्कान तो देखो।'
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
रेलवे ट्रैक से ट्रेन की पटरियां चोरी क्यों नहीं होती, चुराने से क्यों कांपते हैं चोर-उचक्के; सुनकर यकीन नहीं होगा