Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Optical Illusion: तस्वीर में छिपे 9 जानवर पहचानना बच्चों का खेल नहीं, दम है तो खोजकर दिखाएं

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे 9 जानवर पहचानना बच्चों का खेल नहीं, दम है तो खोजकर दिखाएं

Optical Illusion : इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक ट्रेंड में एक फोटो सामने आई है। इस तस्वीर में छिपे 9 जानवर आपको ढूंढ़कर दिखाने हैं।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 18, 2026 10:25 am IST, Updated : Jan 18, 2026 10:25 am IST
Optical Illusion, Optical Illusion Test, Optical Illusion Eye Test, Viral Optical Illusion, Brain Te- India TV Hindi
Image Source : X/@INTERESTINGSTEM ऑप्टिकल इल्यूजन।

Optical Illusion : सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन आपने देखे होंगे। ये ऑप्टिकल इल्यूजन बेहद सरल दिखते हैं मगर यूजर्स को हैरान कर देते हैं। अब इस बार जो फोटो वायरल हुई है उसमें प्रकृति के शांत दृश्य को देखकर लगता है कि इसमें नौ जानवर छिपे हुए हैं, और उन्हें बड़ी चतुराई से बैकग्राउंड में छिपाया गया है। हालांकि कई दर्शक शुरुआत में केवल चार या पांच जीव ही देख पाते हैं, लेकिन ध्यान से देखने पर कई छिपे हुए जीव-जंतु दिखाई देते हैं, जो सबसे तेज दिमाग वालों के लिए भी एक चुनौती है। 

एक्स पर वायरल हुई फोटो 

इस वायरल फोटो को एक्स पर @InterestingSTEM नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस तरह की फोटो उन दृश्य पहेलियों की श्रृंखला में नवीनतम कड़ी बन चुकी हैं जो न केवल आपकी दृष्टि बल्कि आपकी पैटर्न पहचानने बल्कि समस्या-समाधान क्षमताओं का भी परीक्षण करती हैं। हालांकि, इस वायरल फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, 'एक क्लासिक ब्रेन टीज़र। आपको कितने जानवर दिख रहे हैं?' कई अन्य यूजर्स ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। कुछ ने कहा कि उन्हें सात जानवर दिखाई दिए, कुछ ने छह। कई यूजर्स पहली नज़र में शुरुआती चार जानवरों से आगे नहीं देख पाए।  

कैसे ढूंढ़ सकते हैं जवाब 

इस फोटो में छिपे 9 जानवरों को अगर आप ढूंढ़ना चाहते हैं तो आपको स्टेप-टू-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना होगा जो कि किसी भी पहेली को हल करने में मदद कर सकती है। पहले ध्यान से देखें और छवि के प्रत्येक भाग को स्कैन करने में समय बिताएं। आपके लिए दोहराई जाने वाली आकृतियों या रूपरेखाओं पर ध्यान देना भी आवश्यक है जो छिपी हुई आकृतियों का संकेत दे सकती हैं। छवि को चार भागों में विभाजित करने से आपको पैटर्न की एकरसता को तोड़ने में मदद मिलती है। 

ये जानवर दिखेंगे 

अगर आप तस्वीर को टकटकी लगाकर देख रहे हैं, तो ये रहा आपका जवाब- तस्वीर में आपको भालू, गाय, भेड़िया, कौआ, बिल्ली, खरगोश, तितली, पक्षी और घोंघा​ दिखेंगे। ये जानवर तस्वीर की रेखाओं और छायाओं में इस तरह घुल-मिल गए हैं कि पहली नज़र में कई लोग इन्हें देख नहीं पाते। यह ऑप्टिकल इल्यूजन इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि हमारा दिमाग दृश्यों को कैसे समझता है और कभी-कभी हमारे सामने मौजूद चीजों को भी नजरअंदाज कर देता है। इस तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन न केवल मनोरंजक होते हैं, बल्कि वे वास्तव में मानसिक चपलता बढ़ाने में भी सहायक होते हैं। 

ये भी पढ़ें - 

Optical Illusion: पहेलियों के असली किंग ही तस्वीर में छिपा 'कुत्ता' ढूंढ़ पाएंगे, मिलेंगे केवल 5 सेकंड
 

Optical Illusion: 21 की भीड़ में 11 गुम हो गया है, केवल असली जांबाज ही सॉल्व कर पाएंगे; क्या आपमें है दम
 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement