Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. सफाई​कर्मियों को चाय पिलाती महिला के वीडियो ने जीता यूजर्स का दिल, देखकर आप भी करेंगे तारीफ

सफाई​कर्मियों को चाय पिलाती महिला के वीडियो ने जीता यूजर्स का दिल, देखकर आप भी करेंगे तारीफ

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला को सफाईकर्मियों को चाय पिलाते हुए दिखाया गया है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Dec 14, 2025 01:52 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 01:52 pm IST
woman serving tea, woman offers tea to sanitation wokers, kindness,sanitation workers,viral video,Vi- India TV Hindi
Image Source : IG/@JIMMYY__02 सफाईकर्मियों चाय पिलाती महिला।

Viral Video: कई बार हमारे द्वारा किसी अन्य के प्रति व्यक्त किए गए छोटे-छोटे भाव उसके मन पर अमिट छाप छोड़ देते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया गया है कि, कैसे किसी की एक आदत समाज में स्नेह और सम्मान के वातावरण को फैला सकती है  इस वीडियो ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है, क्योंकि इसमें हर सुबह होने वाले दयालुता के एक शांत कार्य को दिखाया गया है। वीडियो में एक महिला को घर आए सफाईकर्मियों को चाय पिलाते हुए देखा गया है जो कि महिला के स्वीट जेस्चर को दिखाता है। 

एक्स पर वीडियो वायरल

इस वीडियो को एक्स @Jimmyy__02 नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, 'एक मां सुबह 7:15 बजे सफाई कर्मचारियों को चाय देने बाहर आती है। उनका यह छोटा-सा काम उन सफाई कर्मियों के दिन में गर्माहट भर देता है। यह हमें याद दिलाता है कि दयालुता के छोटे काम भी हमारे शहर के लिए मेहनत करने वाले लोगों के लिए बहुत मायने रखते हैं।' वीडियो में आप देख सकते हैं कि, मोहल्ले से कचरा ढोने वाले ट्रक गुजरते हैं और इसी बीच महिला हाथ में ताजी बनी चाय का बर्तन लिए बाहर निकलती है। वीडियो में महिला एक गिलास में चाय डालती है और उसे कचरा ढोने वाले ट्रक पर काम कर रहे सफाईकर्मी को देती है। फिर वह ड्राइवर को भी चाय देती है। यह छोटा सा क्षण, भले ही संक्षिप्त हो, अपनेपन और सम्मान की गहरी भावना को दर्शाता है।  

यूजर्स ने दी  प्रतिक्रिया 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि, 'दिल को छू लेने वाला पल।' दूसरे ने लिखा कि, 'भारत के हर नागरिक को ऐसा प्रेम दिखाना चाहिए और भेदभाव को दूर रखना चाहिए।' वहीं,एक अन्य ने लिखा कि, 'आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।' 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 

दुबई में आ गया ज़लज़ला ? पर्वतों से बह रहा झरना और सड़क पर पानी ही पानी, लोग घरों में कैद; देखें तबाही का Video 
 

रेलवे में PNR का फुल फॉर्म क्या होता है ? सफर करने से पहले एक बार जरूर जानें; बड़े काम की है जानकारी
 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement