Donkey Milk Soap: दुनिया के अलग-अलग देशों में स्किन केयर के लिए एक से बढ़कर एक अनोखे नुस्खे बताए जाते हैं जो कि उक्त देशों में काफी प्रचलित होते हैं। जिस तरह भारत में लोग आयुर्वेद में अपने सुदृढ़ विश्वास के तहत नुस्खे आजमाते हैं वैसे ही दुनिया के अलग-अलग देशों में वहां की परंपराओं और ट्रेंड के हिसाब से लोग नुस्खे आजमाते हैं। हालांकि ये बातें हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आजकल सोशल मीडिया पर एक खास किस्म के साबुन के उपयोग का ट्रेंड चला है। ये साबुन कोई आम साबुन नहीं है बल्कि इस साबुन को गधी के दूध से बनाया गया है। दावा है कि, दुबई में आजकल लोग गधी के दूध से बने इन्हीं साबुनों से नहा रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि क्या सचमुच ऐसा हो सकता है ? तो जवाब है 'हां!' दुबई ही नहीं बल्कि दुबई समेत कई अन्य देशों में लोग गधी के दूध से बने साबुनों का उपयोग नहाने के लिए कर रहे हैं। यही वजह है कि कई अन्य देशों में गधी के दूध से बने साबुनों के उपयोग का ट्रेंड बढ़ गया है।
ये कंपनी बनाती है साबुन
गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अटन डंकी मिल्क सोप नामक कंपनी, जॉर्डन की राजधानी अम्मान से 35 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मदाबा स्थित अपने फार्म में 100 प्रतिशत प्राकृतिक साबुन बनाती है, जहां उसके 12 गधे हैं। अम्मान में कंपनी की एक छोटी सी निर्माण वर्कशॉप है। कंपनी के संस्थापक के हवाले से ये भी बताया गया है कि जब कंपनी ने इस साबुन का निर्माण करना शुरू किया तो पहले तो लोगों ने काफी मजाक उड़ाया मगर बाद में इसके अप्रत्याशित फायदे देखने के बाद उन लोगों में इस साबुन की डिमांड काफी बढ़ गई।
गधी के दूध के फायदे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गधी के दूध में खनिज और प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं। ब्यूटीशियनों के अनुसार, इसमें उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो त्वचा को धूप और बढ़ती उम्र के प्रभावों से बचाते हैं। अम्मान के एक सौंदर्य केंद्र में काम करने वाली डाइटीशियन सुज़ाना हद्दाद ने बताया कि, 'गधे का दूध प्रोटीन और खनिजों से भरपूर होता है, जिनमें मैग्नीशियम, तांबा, सोडियम, मैंगनीज, जस्ता, कैल्शियम और लोहा शामिल हैं, जो सभी त्वचा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसमें उच्च प्रतिशत मट्ठा भी होता है, जिसमें रोगाणुरोधी गुण होते हैं और यह वायरस और बैक्टीरिया के विकास को रोक सकता है।' ये भी दावा है कि, 'गधी के दूध में प्रचुर मात्रा में विटामिन ए, बी1, बी2, सी और ई, उच्च स्तर के मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटेशियम, फास्फोरस, जिंक और सोडियम होते हैं।'
स्किन के लिए बताया जाता है बेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स में पर्यावरण कार्यकर्ता और सेवानिवृत शिक्षक अल जुबी के हवाले से बताया गया है कि, गधी का दूध स्किन की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने, बढ़ते उम्र के प्रभाव को कम करने और एक्जिमा जैसे त्वचा रोगों को ठीक करने में मदद करता है। उन्होंने यह भी बताया कि गधी के दूध का साबुन त्वचा की नमी के स्तर को संतुलित करता है और झुर्रियों के साथ-साथ दाग-धब्बों, मुंहासों के प्रभाव को दूर करने में मदद करता है।
गधी के दूध से बने साबुन की कीमत
गधी के दूध से साबुन बनाने के लिए दूध में जैतून का तेल, बादाम का तेल, नारियल तेल मिलाया जाता है। इन सभी चीजों के मिश्रण से साबुन तैयार किया जाता है। यही वजह है कि, गधी के दूध से बने साबुन की कीमत भी ज्यादा होती है। कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर एक साबुन की कीमत 25 दीनार से लेकर 99 दीनार यानी 600 से लेकर 2500 रुपये तक होती है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी रिपोर्ट्स पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
अज़रबैजान का काला सच जिसे सुनते ही जाना छोड़ देंगे भारतीय, पैसा बहाकर घूमने वालों को पछताना पड़ेगा
सऊदी अरब में पानी कहां से आता है, बिना नदी-तालाब के कैसे प्यास बुझा रहे लोग; सुनकर चौंक जाएंगे