Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. 'मैं बंगाल का ओवैसी हूं, चुनाव में गेमचेंजर बनूंगा... ', हुमायूं कबीर ने ममता को दिया चैलेंज? जानें क्या कहा

'मैं बंगाल का ओवैसी हूं, चुनाव में गेमचेंजर बनूंगा... ', हुमायूं कबीर ने ममता को दिया चैलेंज? जानें क्या कहा

तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं बंगाल का ओवैसी हूं और चुनाव में गेमचेंजर बनूंगा।' तो क्या उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को खुला चैलेंज दिया है?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 10, 2025 08:03 am IST, Updated : Dec 10, 2025 08:03 am IST
हुमायूं कबीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (ANI) हुमायूं कबीर

पश्चिम बंगाल: राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर, जिन्होंने मुर्शादाबाद में बाबरी मस्जिद के निर्माण की आधारशिला रखी है, इस महीने के अंत में एक नई पार्टी बनाने की भी घोषणा की है। कबीर ने संभावित सहयोगी असदुद्दीन ओवैसी के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों के बारे में बताते हुए मजाकिया लहजे में ऐसा कह दिया कि सीएम ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ सकती है। कबीर ने घोषणा की है कि उन्होंने वादा किया है कि वह बंगाल चुनाव में AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बनेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में कबीर ने क्या कहा...

कबीर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैंने ओवैसी से बात की है... ओवैसी ने मुझे वचन दिया है कि वह हैदराबाद के ओवैसी हैं और मैं बंगाल का ओवैसी हूं। मैं 10 दिसंबर को कोलकाता जाऊंगा और अपनी पार्टी की समिति बनाकर 12 दिसंबर को लाखों समर्थकों के साथ अपनी पार्टी का शुभारंभ करूंगा।" उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल के मुस्लिम समर्थन आधार पर कब्ज़ा करके उसके शानदार प्रदर्शन को समाप्त करने की उनकी योजना नहीं है।

मैं बंगाल चुनाव में गेमचेंजर बनूंगा

बता दें कि, पश्चिम बंगाल के 27 प्रतिशत मुस्लिम वोटों का एक बड़ा हिस्सा तृणमूल कांग्रेस को जाता है। कबीर ने रविवार को कहा था, मैं एक नई पार्टी बनाऊंगा जो मुसलमानों के लिए काम करेगी। मैं 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारूंगा। मैं बंगाल चुनाव में गेमचेंजर बनूंगा... तृणमूल का मुस्लिम वोट बैंक खत्म हो जाएगा। मुर्शिदाबाद ज़िले में बाबरी मस्जिद की प्रतिकृति बनाने के प्रस्ताव के बाद तृणमूल द्वारा निलंबित किए गए हुमायूं कबीर ने कहा कि वह एआईएमआईएम के संपर्क में हैं और उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि कबीर के इस बयान पर ना तो एआईएमआईएम और न ही ओवैसी ने कोई टिप्पणी की है।

ये भी पढ़ें:

VIDEO: मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के लिए मिला इतना ज्यादा डोनेशन, कैश गिनते गिनते थक गई मशीन
मुर्शिदाबाद में नई 'बाबरी मस्जिद' के निर्माण की मुहिम तेज, 6 दिसंबर को नींव रखे जाने के बाद 10 लाख ईंटें और 3 करोड़ चंदा जुटा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement