Friday, May 03, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल में 9.5 KG सोने के बिस्कुट बरामद, 6 करोड़ से ज्यादा है कीमत; पुलिस ने 3 को पकड़ा

पश्चिम बंगाल के नादिया में एक कार से 6.2 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त किए गए। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Malaika Imam Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: November 24, 2023 21:20 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में पुलिस ने एक कार से 6.2 करोड़ रुपये मूल्य के 11 सोने के बिस्कुट जब्त किए। इसके साथ ही पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धनतला इलाके में एक कार को रोका और उसके अंदर से 6.2 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 9.5 किलोग्राम वजन के 11 सोने के बिस्कुट बरामद किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

इससे पहले 4 करोड़ का सोना जब्त  

इससे पहले नवंबर के पहले हफ्ते में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर चार करोड़ का सोना जब्त किया था। यह सोना तस्करी कर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में लाया जा रहा था। इस दौरान बीएसएफ की जांच में चार करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया। बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए सोने की खेप सहित ट्रक चालक को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया था। ट्रक चालक की पहचान सूरज मोग के रूप में हुई थी। इसके पास से 7 KG के 60 सोने के बिस्किट बरामद किए गए थे।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार ट्रक चालक ने खुलासा किया था कि उसे बांग्लादेश में तस्करी के सोने की खेप मिली थी, जिसे भारतीय सीमा में आईबी के पास रहने वाले किसी व्यक्ति को सौंपना था। इससे पहले 22 अक्टूबर को भी बीएसएफ अधिकारियों ने बेनापोल-पेट्रापोल सीमा पर दो बांग्लादेशी नागरिकों के पास से लगभग 1.23 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया था।

VIDEO: छठे फेरे पर मंडप में गिरा दूल्हा, दुल्हन ने शादी करने से कर दिया इनकार, बैरंग लौटी बारात

प्रचार थमा तो रिलैक्स मूड में दिखे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कार्यकर्ताओं के साथ लगाया मजमा

मिजोरम चुनाव: मतगणना की तारीख बदलने की मांग, NGOCC का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement