Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कुणाल घोष ने TMC से क्यों दिया इस्तीफा? नरेंद्र मोदी को लेकर सुदीप बंदोपाध्याय और अधीर रंजन पर साधा निशाना

कुणाल घोष ने TMC से क्यों दिया इस्तीफा? नरेंद्र मोदी को लेकर सुदीप बंदोपाध्याय और अधीर रंजन पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव से पहले सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय पर निशाना साधा।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 02, 2024 6:24 IST, Updated : Mar 02, 2024 6:24 IST
Why did Kunal Ghosh resign from TMC targeted Sudip Bandopadhyay and Adhir Ranjan over Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कुणाल घोष ने टीएमसी से क्यों दिया इस्तीफा?

कुणाल घोष और तृणमूल संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय के बीच महीनों से तकरार चल रही थी। 10 मार्च को ममता बनर्जी कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में महारैली करने वाली है, इसकी तैयारी के लिए कोलकाता में सुदीप ने गुरुवार शाम को टीएमसी नेताओं की बैठक बुलाई थी, उसमें कुणाल घोष को नहीं बुलाया। गुस्से में आकर कल रात ही कुणाल घोष ने ट्विटर पर सुदीप का नाम लिए बगैर वार कर दिया, पर इशारा सुदीप की ओर था। कुणाल घोष ने लिखा – “नेता अयोग्य, और ग्रुपबाज स्वार्थपर। सालभर शरारत करेंगे और चुनाव से ठीक पहले दीदी, अभिषेक के नाम लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव जीतेंगे। व्यक्तिगत स्वार्थसिद्ध करेंगे, ऐसा बार बार नहीं हो सकता।”

सुदीप बंदोपाध्याय पर कुणाल घोष का हमला

इस्तीफा देने के तुरंत बाद कुणाल घोष ने ट्विटर पर लिखा, "मोदी बंगाल की सरजमीं पर झूठ बोल कर चले गये। तर्क देकर उनके आरोपों को धोया जा सकता है, लेकिन सवाल ये है कि कड़ी निंदा करने की मूल जिम्मेवारी जिन लोगों की था, दोनों अलग विरोधी दलों के लोकसभा में नेता तो प्रधानमंत्री के ही आदमी हैं। इन दोनों का बीजेपी से सम्पर्क है। मोदी इन दोनों का अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करते हैं। इनमें से एक को तो Rose Valley Scam से बचाकर गले में पट्टा बांध दिया है।" बता दें कि ये इशारा भी सुदीप बंदोपाध्याय पर ही था।

रोज वैली स्कैम की दिलाई याद

बता दें कि 2017 में सीबीआई ने Rose Valley के मालिक से 27 लाख रुपये लेने के आरोप में सुदीप को गिरफ्तार कर भुवनेश्वर की जेल भेज दिया था। वो वहां की जेल में महीनों बंद थे, लेकिन बाद में उन्हें बेल मिला था। इस घोटाले में 130 करोड़ रुपये ED ने 2018 में जब्त किये थे और सुदीप से पूछताछ की थी। रोज वैली ने पूंजी लगाने वालों से 17 हजार करोड़ रुपये हड़प लिए थे। जिस दूसरे नेता की कुणाल घोष बात कर रहे हैं, वे हैं कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी। बता दें कि इस्तीफा देने से पहे ही कुणाल घोष ने अपने twitter profile से  TMC spokesperson , general secretary जैसे सारे पद हटा दिए हैं और सिर्फ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता लिख दिया है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement