Sunday, May 12, 2024
Advertisement

जुकरबर्ग ने आखिरकार किया स्वीकार, फेसबुक से पोस्ट नहीं हटाकर गलती की

Facebook : वीडियो संदेश में कहा कि ‘केनोशा गार्ड’ ने फेसबुक की नीतियों का उल्लंघन किया और कुछ लोगों ने इसकी जानकारी दी थी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 30, 2020 15:01 IST
Mark Zuckerberg- India TV Hindi
Image Source : AP Mark Zuckerberg

वाशिंगटन। सोशल मीडिया साइट फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने स्वीकार किया है कि पुलिस द्वारा जैकब ब्लेक को गोली मारने के बाद भड़की हिंसा के बीच इस हफ्ते के शुरुआत में नागरिकों से हथियारों के साथ विस्कोंसिन के केनोशा में प्रवेश करने का आह्वान करने के लिए मिलिशिया समूह के पेज पर जारी पोस्ट को नहीं हटा कर कंपनी ने गलती की है। 

जुकरबर्ग ने शुक्रवार को जारी वीडियो संदेश में कहा कि ‘केनोशा गार्ड’ ने फेसबुक की नीतियों का उल्लंघन किया और कुछ लोगों ने इसकी जानकारी दी थी। उल्लेखनीय है कि फेसबुक ने हाल में जन सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करने वाले पोस्ट को हटाने या रोक लगाने के लिए नये दिशानिर्देश जारी किए हैं। 

फेसबुक ने मंगलवार रात को केनोशा में सशस्त्र नागरिकों द्वारा दो लोगों की हत्या करने एवं एक के घायल होने पर बुधवार को यह पेज हटा दिया। केनोशा में प्रर्दशन के बाद ही पुलिस गोलीबारी में अश्वेत ब्लेक की मौत हो गई थी। जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘यह मुख्यत: परिचालन गलती थी।’’ हालांकि, उन्होंने इस गलती के लिए अब तक माफी नहीं मांगी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement