Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. पुलवामा हमले पर दुनिया में गुस्सा, फ्रांस आज लाएगा सुरक्षा परिषद में मसूद पर बैन का प्रस्ताव

पुलवामा हमले पर दुनिया में गुस्सा, फ्रांस आज लाएगा सुरक्षा परिषद में मसूद पर बैन का प्रस्ताव

फ्रांस के इस कदम के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें बढ़ गई हैं क्योंकि इमरान ने ये कह कर अपनी फज़ीहत करवा ली है कि उसे पुलवामा हमले के सबूत चाहिए जबकि जैश ए मोहम्मद खुद इसकी ज़िम्मेदारी ले चुका है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 21, 2019 08:43 am IST, Updated : Feb 21, 2019 08:43 am IST
पुलवामा हमले पर दुनिया में गुस्सा, फ्रांस आज लाएगा सुरक्षा परिषद में मसूद पर बैन का प्रस्ताव- India TV Hindi
पुलवामा हमले पर दुनिया में गुस्सा, फ्रांस आज लाएगा सुरक्षा परिषद में मसूद पर बैन का प्रस्ताव

नई दिल्ली: आतंकवाद के मुद्दे पर भारत को पूरी दुनिया से समर्थन मिल रहा है। फ्रांस आज आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर पर बैन के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव लेकर आ रहा है। ये दूसरा मौका है जब फ्रांस ये प्रस्ताव लेकर आएगा। अमेरिका और ब्रिटेन इस प्रस्ताव का स्वागत करेंगे।

Related Stories

फ्रांस सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य है और पुलवामा हमले के बाद उसने भारत का साथ देने की बात कहते हुए कहा था कि भारत को अपनी रक्षा में हर कदम उठाने का हक है। अब से थोड़ देर बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक होगी जिसमें फ्रांस ये प्रस्ताव लेकर आएगा।

फ्रांस के इस कदम के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें बढ़ गई हैं क्योंकि इमरान ने ये कह कर अपनी फज़ीहत करवा ली है कि उसे पुलवामा हमले के सबूत चाहिए जबकि जैश ए मोहम्मद खुद इसकी ज़िम्मेदारी ले चुका है और इस आतंकी संगठन का सरगना मसूद अज़हर खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहा है।

वहीं न्यूजीलैंड की पार्लियामेंट तो पुलवामा अटैक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर चुकी है। न्यूजीलैंड के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर विंस्टर पीटर्स ने कहा कि इस दुख की घड़ी में न्यूजीलैंड पूरी तरह भारत के साथ खड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप हमले को भयानक बता चुके हैं और जल्द ही इस पर बयान जारी करने वाले हैं। अमेरिका पाकिस्तान से सख्त लहज़े में कह चुका है कि वो पुलवामा के गुनहगारों पर सख्त कार्रवाई करे।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement