Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

रोहिंग्या विवाद के बावजूद चीन और म्यांमार ने साथ खड़े होने का संकल्प लिया

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और म्यांमार की नेता आंग सान सू की के बीच देश में विशाल बुनियादी ढांचा निर्माण संबंधी समझौते को लेकर शनिवार को बैठक हुई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 18, 2020 14:20 IST
China and Myanmar, China and Myanmar Rohingya backlash, Rohingya backlash- India TV Hindi
Chinese President Xi Jinping and Myanmar's leader Aung San Suu Kyi | AP

नेपीडा: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और म्यांमार की नेता आंग सान सू की के बीच देश में विशाल बुनियादी ढांचा निर्माण संबंधी समझौते को लेकर शनिवार को बैठक हुई। इस बीच सू की ने कहा है कि म्यांमार हमेशा चीन के साथ खड़ा रहेगा। चीनी नेता म्यांमार की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। गौरतलब है कि 2017 में म्यांमार में मुख्य रूप से मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर हुई सैन्य कार्रवाई के कारण करीब 7,40,000 रोहिंग्या मुसलमानों को सीमा पार कर बांग्लादेश जाने को मजबूर होना पड़ा।

म्यांमार की उस सैन्य कार्रवाई को संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं ने नरसंहार करार दिया था। इस कार्रवाई को लेकर आलोचनाओं के बावजूद म्यांमार के साथ चीन मजबूती से खड़ा रहा। सरकारी अखबार ‘ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमार’ के अनुसार, शुक्रवार को यहां पहुंचने के बाद शी ने इस यात्रा को दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों के लिए एक ‘ऐतिहासिक क्षण’ कहा। उन्होंने ‘अंतरराष्ट्रीय संबंधों में ईमानदारी न होने और असमानता’ का भी जिक्र किया, जिसे कुछ हद तक अमेरिका के संदर्भ में माना जा सकता है।

अमेरिका ने म्यांमार के सेना प्रमुख मिन आंग हलांग पर प्रतिबंध लगाया है। म्यांमार की नेता सू की ने कहा कि उनका देश हमेशा चीन की तरफ रहेगा। रोहिंग्या पर कार्रवाई को लेकर सेना का बचाव करने के लिए पश्चिमी देशों ने म्यांमार की नेता की आलोचना की थी। उन्होंने शुक्रवार देर रात एक समारोह के दौरान कहा, ‘पड़ोसी देश के पास दुनिया के अंत तक एक साथ रहने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।’ एशियाई महाशक्ति चीन अब म्यांमार का सबसे बड़ा निवेशक है और देश की कई परियोजनाओं में आर्थिक मदद दे रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement