Sunday, May 05, 2024
Advertisement

ईरान में Coronavirus से 134 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 3,294 हुई

ईरान ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 134 और लोगों की मौत होने की घोषणा की और इसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 3,294 तक पहुंच गई।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: April 03, 2020 20:04 IST
ईरान में Coronavirus से 134 और लोगों की मौत, मृतक संख्या बढ़ कर 3,294 हुई - India TV Hindi
ईरान में Coronavirus से 134 और लोगों की मौत, मृतक संख्या बढ़ कर 3,294 हुई 

तेहरान: ईरान ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 134 और लोगों की मौत होने की घोषणा की और इसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 3,294 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,715 नए मामले सामने आए हैं और देश में इनकी कुल संख्या बढ़कर 53,183 हो गई है।

ईरान कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में एक है और 19 फरवरी को देश में इस वायरस के संक्रमण से हुई पहली मौत के बाद से ही वह इस पर काबू पाने में जूझता नजर आ रहा है।

जहांपोर ने कहा कि वायरस संक्रमण के बाद अस्पतालों में भर्ती किये गए 17,935 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,035 की हालत गंभीर है। सरकार ने विभिन्न शहरों के बीच यात्रा पर कम से कम आठ अप्रैल तक पूरी तरह रोक लगा दी है और देश में लोगों से घरों में रहने की बार-बार अपील की है। राष्ट्रपति हसन रुहानी ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दी थी कि इसका कोई त्वरित इलाज नहीं है और ईरान के लोगों को एक और साल तक इस महामारी से जूझना पड़ सकता है। 

अधिकारियों ने स्कूलों, विश्वविद्यालयों के साथ ही चार प्रमुख शिया धर्म स्थलों को भी बंद कर दिया है। इनमें कोम शहर में स्थित फातिमा मासुमेह भी शामिल है। इसी शहर में इस वायरस से देश में पहली मौत हुई थी। सरकार ने जुमे की नमाज को भी रद्द कर दिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement