Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इंडोनेशिया की यूनिवर्सिटी ने नकाब पर लगाया गया बैन लिया वापस

इंडोनेशिया की यूनिवर्सिटी ने नकाब पर लगाया गया बैन लिया वापस

इंडोनेशिया की एक यूनिवर्सिटी ने नकाब पहनने पर लगाए गए प्रतिबंध को आलोचनाओं के बाद वापस ले लिया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 12, 2018 20:03 IST
Representative Image | AP Photo- India TV Hindi
Representative Image | AP Photo

योग्यकार्ता: इंडोनेशिया की एक यूनिवर्सिटी ने नकाब पहनने पर लगाए गए प्रतिबंध को आलोचनाओं के बाद वापस ले लिया है। यूनिवर्सिटी द्वारा लिया गया नकाब पर रोक का फैसला वैश्विक मीडिया में छा गया था। देश की सांस्कृतिक राजधानी योग्यकार्ता में सुनान कालीजागा स्टेट इस्लामिक यूनिवर्सिटी ने पिछले हफ्ते 3 दर्जन से ज्यादा नकाब पहनने वाली छात्राओं के नकाब पहनने पर बैन लगा दिया था। यूनिवर्सिटी ने एक फरमान जारी करते हुए उन्हें इसका पालन नहीं करने पर निष्कासित करने की चेतावनी दी थी।

इस यूनिवर्सिटी में करीब 10,000 विद्यार्थी हैं। यूनिवर्सिटी ने तब अपने फैसले के बचाव में कहा था कि नकाब को प्रतिबंधित करने का फैसला दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश में, धार्मिक कट्टरता का मुकाबला करने के लिए किया गया था। हालांकि अब यह आदेश वापस ले लिया गया है। सप्ताहांत में विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि चेहरे को ढकने वाला नकाब पहने वाली छात्राओं के संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देशों को शैक्षिक माहौल बनाए रखने के लिए वापस लिया जाएगा।

नए नियम के हिमायतियों का दावा था कि पूरा चेहरा ढकने वाला नकाब पहनने की धार्मिक बाध्यता नहीं है, लेकिन आलोचकों का कहना है कि नकाब विरोधी अपील व्यक्ति के अधिकार हनन है। योग्यकार्ता के एक अन्य अहमद दहलान विश्वविद्यालय ने भी छात्राओं से नकाब नहीं पहनने की अपील की है। हालांकि इस अपील का पालन नहीं करने वाले दंड के पात्र नहीं होंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement