Monday, September 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इमरान खान और मलाला यूसुफजई ने गिलगिट-बाल्टिस्तान में स्कूलों को जलाने की निंदा की

इमरान खान और मलाला यूसुफजई ने गिलगिट-बाल्टिस्तान में स्कूलों को जलाने की निंदा की

पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई ने गिलगिट बाल्टिस्तान में 12 स्कूलों को जलाए जाने की निंदा की है।

Reported by: Bhasha
Published on: August 04, 2018 21:56 IST
Pakistan: Malala, Imran condemn burning of schools in Gilgit-Baltistan | AP- India TV Hindi
Pakistan: Malala, Imran condemn burning of schools in Gilgit-Baltistan | AP

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई ने गिलगिट बाल्टिस्तान में 12 स्कूलों को जलाए जाने की निंदा की है। जलाए गए स्कूलों में से आधे बालिका विद्यालय हैं। मलाला ने कहा है कि ‘अतिवादियों’ ने दिखाया है कि ‘शिक्षित लड़की’ से उन्हें सबसे अधिक भय लगता है। वहीं, इमरान खान ने कहा कि गिलगित बाल्टिस्तान में स्कूलों को जलाया जाना निंदनीय है और यह अस्वीकार्य है। इमरान ने कहा कि  हम स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया

स्कूल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित गिलगिट बाल्टिस्तान में शुक्रवार देर रात अज्ञात हमलावरों के समन्वित हमलों में जलाए गए। इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया और शैक्षिक संस्थानों की सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने इस संबंध में 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिलगिट बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फिराक ने कहा कि 6 व्यक्तियों को हाल में गिरफ्तार किया गया है जबकि 4 को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। इससे इस मामले में गिरफ्तार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्धों से दारूल तंगीर पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।

मलाला ने कहा, स्कूलों का तुरंत पुनर्निर्माण हो
मलाला ने एक ट्वीट में कहा, ‘अतिवादियों ने दिखा दिया है कि वे एक शिक्षित लड़की से सबसे अधिक डरते हैं।’ उन्होंने गिलगिट से 130 किलोमीटर दूर चिलास नगर में क्षतिग्रस्त हुए स्कूलों के पुनर्निर्माण का आह्वान किया। मलाला ने लिखा, ‘हमें इन स्कूलों का तत्काल पुनर्निर्माण करना चाहिए और छात्रों को उनके कक्षाओं में वापस लाना चाहिए। हमें विश्व को यह दिखाना चाहिए कि प्रत्येक लड़की और लड़के को शिक्षा का अधिकार है।’

इमरान ने कहा, अस्वीकार्य है यह कृत्य
इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘जीबी में विद्यालयों को जलाया जाना निंदनीय है जिसमें से आधे बालिका विद्यालय हैं। यह अस्वीकार्य है और स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे क्योंकि हम शिक्षा विशेष तौर पर बालिकाओं की शिक्षा पर ध्यान देने को प्रतिबद्ध हैं जो कि नया पाकिस्तान का महत्वपूर्ण हिस्सा है।’ इस बीच गिलगिट बाल्टिस्तान के मुख्य सचिव बाबर हयात तरार ने आज स्कूलों का दौरा किया और अधिकारियों को इमारतों की मरम्मत करने का निर्देश दिया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement