Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. आसिफ अली जरदारी बने पाकिस्तान के प्रेसिडेंट, पहली बार फर्स्ट लेडी होगी बेटी, लोग मां बेनजीर कर रहे तुलना

आसिफ अली जरदारी बने पाकिस्तान के प्रेसिडेंट, पहली बार फर्स्ट लेडी होगी बेटी, लोग मां बेनजीर कर रहे तुलना

आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति बने। इसी बीच खबर है कि उनकी बेटी पाकिस्तान की प्रथम महिला होंगी। आमतौर पर प्रेसिडेंट की पत्नी पहली महिला होती हैं। लेकिन पाकिस्तान के इतिहास में यह पहला मौका है, जब बेटी फर्स्ट लेडी बनेंगी।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Mar 11, 2024 11:22 IST, Updated : Mar 11, 2024 11:22 IST
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ बेटी आसिफा भुट्टो।- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ बेटी आसिफा भुट्टो।

Aseefa Bhutto Zardari: आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति बन गए हैं। जरदारी के प्रेसिडेंट बनने के बाद उनकी बेटी पाकिस्तान की फर्स्ट लेडी होंगी। आमतौर पर पत्नी फर्स्ट लेडी होती हैं, लेकिन आसिफ अली जरदारी की पत्नी बेनजीर भुट्टो का निधन हो चुका है, लिहाजा पाकिस्तान के इतिहास में पहला मौका है, जब कोई बेटी फर्स्ट लेडी बनेंगी। लोग बेटी की तुलना मां बेनजीर से कर रहे हैं।

आसिफ अली जरदारी रविवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति बने। वे पहले असैन्य शख्स हैं, जो दूसरी बार इस पद पर आसीन हुए हैं। इस बीच पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  जरदारी अपनी बेटी आसिफा भुट्टो को देश की फर्स्ट लेडी के रूप में औपचारिक मान्यता देने की घोषणा करेंगे। 

इस तरह पाकिस्तान के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब राष्ट्रपति की बेटी फर्स्ट लेडी बनेंगी। आमतौर पर फर्स्ट लेडी प्रेसिडेंट की पत्नी होती हैं। लेकिन आसिफ की पत्नी बेनजीर भुट्टो थीं, जिनकी 2007 में हत्या कर दी गई थी। इस कारण अब जरदारी की बेटी फर्स्ट लेडी बनेंगी। उन्हें पूरा प्रोटोकॉल दिया जाएगा।

2007 में हो गई थी बेनजीर भुट्टो की हत्या

आसिफ अली जरदारी की पत्नी बेनजीर भुट्टो खुद प्रधानमंत्री रह चुकी थीं। 2007 में वे चुनाव प्रचार के दौरान जब एक रैली में लोगों का अभिवादन कर रही थीं, जब हमलावर ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। बिलावल, बख्तावर और आसिफा की मां बेनजीर भुट्टो की मौत के बाद जरदारी ने शादी नहीं की। यही कारण है कि उनकी बेटी आसिफा फर्स्ट लेडी होंगी। 

लोगों ने कहा 'बेनजीर की तरह दिखती हैं आसिफा'

उन मां बेनजीर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल अपने पिता के शपथ ग्रहण में आसिफा भी पहुंचीं। यहां उन्होंने सूट पहन रखा था और सिर पर दुपट्टा डाले हुए थीं। ट्विटर पर उनकी तस्वीर जब आई तो लोगों ने कहा कि वह एकदम अपनी मां बेनजीर की तरह लग रही हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement