Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. टूट गया सीजफायर, हमास पर भड़के इजरायल ने गाजा में बरसाए बम; अब तक 81 लोगों की मौत

टूट गया सीजफायर, हमास पर भड़के इजरायल ने गाजा में बरसाए बम; अब तक 81 लोगों की मौत

अमेरिका की मध्यस्थता में हुआ इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौता टूट गया है। इजरायल ने गाजा पर हमला किया है। इजरायल की ओर से किए गए हमलों में अब तक 81 लोगों की मौत हो गई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 29, 2025 06:18 am IST, Updated : Oct 29, 2025 03:32 pm IST
Israel Attack Hamas- India TV Hindi
Image Source : AP Israel Attack Hamas

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहा सीजफायर समझौता टूट गया है। इजरायल ने एक बार फिर गाजा में भीषण हवाई हमले किए हैं। इजरायल की ओर से किए गए इन हमलों में मौतों की संख्या बढ़कर अब 81 हो गई है। गाजा पट्टी के मध्य शहर दीर ​​अल-बलाह स्थित अक्सा अस्पताल ने बताया कि इजरायली हवाई हमलों के बाद रातभर में कम से कम 10 शव अस्पताल लाए गए, जिनमें 3 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल थे। दक्षिणी गाजा में खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल ने बताया कि इलाके में 5 इजरायली हमलों के बाद उसे 20 शव मिले, जिनमें 13 बच्चे और 2 महिलाएं थीं। मध्य गाजा में अल-अवदा अस्पताल ने बताया कि उसे 30 शव मिले हैं जिनमें से 14 बच्चों के हैं। हमले से पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर युद्ध विराम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए गाजा पर शक्तिशाली हमले करने का आदेश दिया था।

पीएम नेतन्याहू ने दिया हमले का आदेश

गाजा पर हमले से पहले ही इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट में कहा गया था कि, "सुरक्षा को लेकर हुए व्यापक परामर्श के बाद, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सेना को गाजा पट्टी में तत्काल जोरदार हमले करने का निर्देश दिया है।"

अमेरिका ने कराया था सीजफायर

बता दें कि, अमेरिका की मध्‍यस्‍थता के बाद हमास और इजरायल सीजफायर के लिए राजी हुए थे। सीजफायर समझौते के बाद इजरायल ने कई बार कहा था कि हमास की तरफ से बार-बार समझौते का उल्‍लंघन हो रहा है। अब इजरायल ने सीजफायर तोड़ते हुए गाजा पर फिर हमला किया है। इजरायल और हमास के बीच 10 अक्टूबर को युद्ध विराम हुआ था।

इजरायली सैनिकों पर हुआ था हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने गाजा में हमले करने के अपने फैसले के बारे में अमेरिका को सूचित कर दिया था। एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि हमास के आतंकवादियों ने पहले इजरायली बलों पर हमला किया था। राफा क्षेत्र में तैनात इजरायली सैनिकों पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से हमला हुआ था। हमले के बाद, इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि हमास को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

हमास पर भड़के पीएम नेतन्याहू

इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि हमास की ओर से लौटाए गए एक बंधक के अवशेष, लगभग 2 साल पहले इजरायली सैनिकों द्वारा गाजा में बरामद किए गए एक बंधक के शरीर के अंग हैं। नेतन्याहू ने इसे संघर्ष विराम समझौते का स्पष्ट उल्लंघन बताया था। बंधक रहने के दौरान मारे गए लोगों के शवों की वापसी पर संशय बना हुआ है।

Israel Hamas War

Image Source : AP
Israel Hamas War

हमास ने क्या कहा?

इस बीच हमास ने इजरायल के हमलों की निंदा करते हुए इजरायली सैनिकों पर हमले की जिम्मेदारी से इनकार किया है। हमास ने  संघर्ष विराम बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई है। अक्टूबर 2023 में जंग शुरू होने के बाद से इजरायल और हमास के बीच जंग में 68 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें:

बलूचिस्तान में बिगड़े हालात, आतंकियों ने सरकारी इमारतों में लगाई आग; पुलिस अधिकारी को उतारा मौत के घाट

आसमान में मेलिसा तूफान, बीच में उड़ा विमान; देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement