Sunday, April 28, 2024
Advertisement

इजराइल नए तरीके से हूतियों को चखाएगा मजा, भारत की मदद से बनेगा काम

इजराइल और हमास में जंग जारी है। इसी बीच हूती विद्रोहियों के इजराइली जहाजों को निशाना बनाने की नई तरकीब इजराइल निकाल रहा है। इसके लिए वह दोस्त देश भारत और यूएई की मदद से आगे काम कर रहा है।

Deepak Vyas Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: January 25, 2024 16:51 IST
इजराइल नए तरीके से हूतियों को चखाएगा मजा- India TV Hindi
Image Source : AP इजराइल नए तरीके से हूतियों को चखाएगा मजा

Israel and Houthi Rebel: इजराइल और हमास में जंग जारी है। इसी बीच हमास के समर्थित यमन के हूती विद्रोही इजराइल की ओर जाने वाले कारोबारी जहाजों पर निशाना लगाकर इजराइल के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। ऐसे में इजराइल ने भारत से होने वाले कारोबार को जारी रखने के लिए नई तरकीब निकाली है। इस तरकीब से इजराइल को फायदा यह होगा कि इजराइल से यमन के पास लाल सागर से आने जाने वाले जहाजों में लदे माल को हूती विद्रोहियों से कोई खतरा नहीं होगा। हूतियों के इजराइली जहाजों पर किए जा रहे हमलों के बीच इजराइल अब भारत के साथ व्यापार के लिए यूएई के माध्यम से माल परिवहन करने की योजना पर काम कर रहा है। हालांकि अभी यूएई के अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।

जानिए क्या बोले इजराइल के परिवहन मंत्री?

इस संबंध में इजराइल के परिवहन मंत्री मिरी रेगेव ने ‘एक्स‘ पर पोस्ट में कहा कि ‘हमने अबु धाबी से इजराइल तक माल को जमीनी रास्ते से लाने के लिए पेशेवर टीमें गठित की हैं।‘ उन्होंने कहा कि ‘माल के भूमि परिवहन से समय 12 दिन कम हो जाएगा और हूतियों के हमले की समस्या के कारण मौजूदा प्रतीक्षा समय भी काफी कम हो जाएगा। हम यह करेंगे और हम सफल होंगे।‘हालांकि मिरी रेगेव ने इस बात का खुलासा अभी नहीं किया कि यूएई से इजराइल तक माल की ढुलाई के लिए कौन से जमीनी रास्ते का उपयोग होगा और माल किन देशों से होकर गुजरेगा।

इजराइली जहाजों को क्यों निशाना बना रहे हूती विद्रोही?

जब से इजराइल और हमास में जंग शुरू हुई है, तभी से हूती विद्रोही इजराइल के विरोध में तनाव को बढ़ा रहे हैं। हूती विद्रोही हमास के समर्थक हैं, हूतियों को भी ईरान की ओर से मदद मिलती है। ऐसे में हमास पर इजराइल के हमले का हूती विद्रोही भी विरोध कर रहे हैं और इजराइली जहाजों पर अटैक कर रहे हैं। इसी बीच हमास का दावा ह कि इजराइली हमलों में अब तक 25295 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement