Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. खामेनेई ने जारी की UNGA में नेतन्याहू के भाषण की तस्वीर, कहा-"दुष्ट जायोनिस्ट दुनिया का सबसे नफरती और अलग-थलग शासन"

खामेनेई ने जारी की UNGA में नेतन्याहू के भाषण की तस्वीर, कहा-"दुष्ट जायोनिस्ट दुनिया का सबसे नफरती और अलग-थलग शासन"

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर बड़ा दिया।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 27, 2025 06:38 pm IST, Updated : Sep 27, 2025 06:41 pm IST
अयातुल्ला अली खामेनेई, ईरान के सुप्रीम लीडर। - India TV Hindi
Image Source : AP अयातुल्ला अली खामेनेई, ईरान के सुप्रीम लीडर।

तेहरानः ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में भाषण वाली तस्वीर जारी की है, जिसमें ज्यादातर कुर्सियां खाली दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए खामेनेई ने लिखा, "आज, दुष्ट जायोनिस्ट शासन दुनिया का सबसे अधिक नफरती और अलग-थलग शासन है।"

 

इजरायल के खिलाफ ईरान का सख्त रुख

ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने ट्वीट में इजरायल के जायोनिस्ट शासन को दुनिया का सबसे अधिक नफरती और अलग-थलग शासन करार दिया है। खामेनेई के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई हलचल मचा दी है, क्योंकि यह एक बार फिर से मध्य-पूर्व की जटिल राजनीति और इजरायल के प्रति ईरान के कड़े रुख को दर्शाता है। खामेनेई का यह बयान ईरान की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वह इजरायल को एक अवैध और उत्पीड़क राज्य के रूप में चित्रित करता है।

इजरायल-ईरान में है कट्टर दुश्मनी

खामेनेई का यह ट्वीट ईरान और इजरायल के बीच दशकों से चली आ रही कट्टर दुश्मनी को दर्शाता है। दोनों देशों में हाल ही में 11 दिनों तक भीषण युद्ध चला था, तब से दोनों में राजनीतिक और सैन्य तनाव बना हुआ है। ईरान लगातार इजरायल को अपने क्षेत्र में एक खतरे के तौर पर देखता रहा है और कई बार इस पर कट्टर बयानबाजी करता रहा है। खामेनेई का यह ट्वीट इसी कड़ी में आता है और इस बात को रेखांकित करता है कि ईरान इजरायल के खिलाफ अपनी नीति में कट्टर और अडिग बना हुआ है।

 

नेतन्याहू के यूएनजीए में भाषण के दौरान क्या हुआ था

खामेनेई ने यूएनजीए में नेतन्याहू के भाषण के दौरान की वह तस्वीर शेयर की है, जिसमें इजरायली प्रधानमंत्री की स्पीच शुरू होते ही दर्जनों देशों के लीडर ने इसका बायकाट किया और कक्ष छोड़कर बाहर चले गए। जबकि तमाम देशों के नेता और प्रतिनिधि सभाकक्ष में ही मौजूद रहे और वह नेतन्याहू की होसलाफजाई के लिए तालियां बजाते रहे। विश्लेषकों के अनुसार, खामेनेई का यह ट्वीट न केवल इजरायल के प्रति ईरान की कड़ी नीति को दर्शाता है, बल्कि वैश्विक राजनीतिक स्थिति में ईरान की स्थिरता और उसकी विदेश नीति के एजेंडे को भी उजागर करता है। यह भी देखा जा रहा है कि ईरान अपने क्षेत्रीय प्रभाव को बनाए रखने के लिए इस तरह के कड़े बयान देता रहता है। 

यह भी पढ़ें

 

नेपाल में Gen-Z आंदोलन के बाद पहली बार पब्लिक में नजर आए पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली, इस कार्यक्रम में हुए शामिल

 

संरक्षणवाद और टैरिफ की अस्थिरता के बीच BRICS बना मजबूत आवाज, UNGA के इतर बोले जयशंकर

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement