Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. MEA Media Briefing: बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के बैन पर भारत ने जताई चिंता, कहा 'जल्द हो चुनाव'

MEA Media Briefing: बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के बैन पर भारत ने जताई चिंता, कहा 'जल्द हो चुनाव'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के बैन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अवामी लीग पर प्रतिबंध चिंताजनक घटनाक्रम है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 13, 2025 18:32 IST, Updated : May 13, 2025 18:40 IST
रणधीर जायसवाल
Image Source : PTI रणधीर जायसवाल

नई दिल्ली: वीकली मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कई पाकिस्तान समेत कई मुद्दों से जुड़े सवालों का जवाब दिया। जयसवाल ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की क्लास लगाई तो बांग्लादेश में हाल में हुए घटनाक्रम पर भी प्रतिक्रिया दी। बांग्लादेश को लेकर उनसे जो सवाल किया गया था वो शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग से जुड़ा था। 

'अवामी लीग पर प्रतिबंध चिंताजनक घटनाक्रम'

रणधीर जायसवाल ने कहा, ''उचित प्रक्रिया के बिना अवामी लीग पर प्रतिबंध एक चिंताजनक घटनाक्रम है। एक लोकतंत्र के रूप में, भारत स्वाभाविक रूप से लोकतांत्रिक स्वतंत्रताओं में कटौती और राजनीतिक स्थान के सिकुड़ने से चिंतित है। हम बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव जल्द से जल्द कराने का पुरजोर समर्थन करते हैं।''

आतंकवाद विरोधी कानून के तहत की गई कार्रवाई

बता दें कि, हाल ही में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के खिलाफ अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनुस ने बड़ी कार्रवाई की थी। शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। यह कार्रवाई आतंकवाद विरोधी कानून के तहत की गई है। 

यह भी जानें

बांग्लादेश आवामी लीग की स्थापना 23 जून 1949 को की गई थी। इसकी स्थापना 'पूर्वी पाकिस्तान आवामी मुस्लिम लीग' नाम से ढाका (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) में हुई थी। बाद में पार्टी ने 'मुस्लिम' शब्द को हटाकर इसे एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी बना दिया और नाम रखा गया 'आवामी लीग'। इस पार्टी की स्थापना के प्रमुख नेताओं में मौलाना अब्दुल हमीद खान भाशानी, शमसुल हक और हुसैन शहीद सुहरावर्दी शामिल थे। पार्टी को बड़ी पहचान तब मिली जब शेख मुजीबुर रहमान इसका नेतृत्व करने लगे। उन्होंने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में नेतृत्व करते हुए पाकिस्तान से स्वतंत्रता की दिशा में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान ने अब दी 'सीजफायर' तोड़ने की गीदड़भभकी, भारत से पिटने के बाद भी विदेश मंत्री बोल रहे ऐसा

भारत ने पाकिस्तान के 40 से 45 सैनिकों को किया ढेर, PAK Army ने खुद जारी किए अब तक ये 11 नाम

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement