Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सिंगापुर में बढ़ रहा भारतीयों का कद, पीएम लॉरेंस वोंग ने जमकर की तारीफ; किया बड़ा ऐलान

सिंगापुर में बढ़ रहा भारतीयों का कद, पीएम लॉरेंस वोंग ने जमकर की तारीफ; किया बड़ा ऐलान

सिंगापुर में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव से पहले प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने बड़ा ऐलान कर दिया है। पीएम वोंगे ने कहा कि इस बार पीपुल्स एक्शन पार्टी चुनाव में भारतीय मूल के उम्मीदवारों को उतारेगी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Apr 14, 2025 01:17 pm IST, Updated : Apr 14, 2025 01:19 pm IST
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग- India TV Hindi
Image Source : AP सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग

सिंगापुर: सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने यहां रहने वाले भारतीयों की सराहना की है। व्यवसाय और उद्योग सहित कई क्षेत्रों में भारतीय समुदाय के लोगों के योगदान को स्वीकारते हुए पीएम वोंग ने कहा कि सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) आगामी आम चुनाव में भारतीय समुदाय के लोगों को भी उतारेगी। भारतीय समुदाय के साथ संवाद के दौरान पीएम वोंग ने कहा, ‘‘आप (भारतीय समुदाय) एक छोटा समुदाय हो सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से सिंगापुर में आपका योगदान और आपका प्रभाव बिल्कुल भी छोटा नहीं है।’’ 

'आपकी कहानी सिंगापुर की कहानी है'

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार ने वोंग के हवाले से कहा, ‘‘वास्तव में, मैं कहूंगा कि आप पहले से ही सिंगापुर की भावना का प्रतिबिंब हैं। आपकी कहानी सिंगापुर की कहानी है।’’ वोंग ने सिंगापुर में व्यापार, उद्योग और सरकार सहित कई क्षेत्रों में देश के लिए भारतीयों के योगदान को सराहा। पीएम वोंगे ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए पीएपी से नए भारतीय उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। पीएम ने इस बारे में ना तो ज्यादा जानकारी दी और ना ही किसी का नाम बताया। 

सिंगापुर

Image Source : AP
सिंगापुर

ये हैं बड़े चेहरे

भले ही पीएम वोंग ने किसी का नाम नहीं बताया है लेकिन मीडिया में आई खबरों के अनुसार, हाल में नेताओं के साथ देखे गए नए चेहरों में ‘एजेंसी फॉर इंटीग्रेटेड केयर’ के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश वासु दास, ‘लॉ फर्म टीटो इसाक एंड कंपनी’ के प्रबंध भागीदार कवल पाल सिंह, ट्रेड यूनियन में बड़ा चेहरा जगतीश्वरन राजो और भारतीय ऑर्थोपेडिक सर्जन हामिद रजाक शामिल हैं।

पहले की गई थी अनदेखी

इससे पहले पीपुल्स एक्शन पार्टी ने सिंगापुर में भारतीय समुदाय की अनदेखी की थी। पार्टी ने 2020 के आम चुनाव में 27 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा था।  लेकिन, इन चेहरों में एक भी भारतीय मूल का उम्मीदवार नहीं था। 2020 में पीएपी के इस फैसले के बाद सिंगापुर में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व को लेकर सवाल भी उठने लगे थे। सिंगापुर के एक अखबार की खबर के अनुसार, 2024 में सिंगापुर की आबादी में भारतीय मूल के लोग 7.6 फीसदी थे, जबकि मलेशिया के 15.1 फीसदी और चीन के 75.6 फीसदी थे। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के मंत्री का बड़बोला बयान, खुद थपथपाई अपनी पीठ; जानें आतंकवाद को लेकर क्या कहा

ट्रंप की हत्या के लिए जुटाने थे पैसे तो 17 साल के लड़के ने उठाया खौफनाक कदम, मां-बाप का ही कर दिया कत्ल

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement