Monday, September 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा में तीन आतंकवादी ढेर, जबरदस्त गोलीबारी में एक सैनिक की भी मौत

पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा में तीन आतंकवादी ढेर, जबरदस्त गोलीबारी में एक सैनिक की भी मौत

पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया सूचना के आधार पर दो अभियान चलाए। इस दौरान कम से कम तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: November 21, 2023 16:58 IST
पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा में तीन आतंकवादी ढेर- India TV Hindi
Image Source : FILE पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा में तीन आतंकवादी ढेर

Pakistan News: कंगाल पाकिस्तान लगातार आतंकी हमलों से बेहद परेशान है। जिन आतंकियों को पाकिस्तान ने पाला, आज वे ही पाकिस्तान पर जब तब हमले कर देते हैं। इसी बीच पाकिस्तान ने ऐसे आतंकियों के खात्मे के लिए अभियान चलाया है। ऐसे ही एक अभियान में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं जोरदार मुठभेड़ में 1 पाकिस्तानी सैनिक की भी मौत हो गई है। 

आईईडी ​ब्लास्ट में एक सैनिक की भी मौत

पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए दो अभियान के दौरान कम से कम तीन आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं आईईडी विस्फोट में एक सैनिक की भी मौत हो गई। सेना ने यह जानकारी दी। डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई जबरदस्त गोलीबारी में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।

गोली लगने से आतंकवादी की मौत

पाकिस्तान सेना की सूचना शाखा ने एक बयान में कहा कि दक्षिण वजीरिस्तान जिले के कोट आजम क्षेत्र में चलाए गए एक अलग अभियान में गोली लगने से एक आतंकवादी मारा गया। विभाग ने कहा कि सुरक्षा बलों ने मारे गए तीनों आतंकवादियों के पास से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किए जो सुरक्षा बलों एवं आम नागरिकों के खिलाफ कई आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे। 

आतंकवादियों की मौजूदगी को खत्म करना चुनौती

उत्तर वजीरिस्तान जिले के घरयूम क्षेत्र में एक अन्य घटना में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में एक सैनिक की भी मौत हो गई। सुरक्षा बलों ने इलाके में किसी भी आतंकवादी की मौजूदगी को खत्म करने के लिए इन इलाकों में अभियान शुरू किया है। सेना ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement