Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. कई देशों में मंडरा रहा कोरोना के इस वेरिएंट का खतरा, रोजाना बढ़ने की दर 2.8 प्रतिशत

कई देशों में मंडरा रहा कोरोना के इस वेरिएंट का खतरा, रोजाना बढ़ने की दर 2.8 प्रतिशत

आंकड़े बताते हैं कि वायरस के इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों में से केवल 33 प्रतिशत को लक्षणों की संभावना है जबकि डेल्टा से संक्रमित 46 प्रतिशत लोगों में लक्षण दिखाई देते हैं। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 18, 2021 05:13 pm IST, Updated : Nov 18, 2021 05:13 pm IST
Delta AY.4.2 Covid variant less likely to show any symptoms: UK study- India TV Hindi
Image Source : AP कोविड-19 के डेल्टा के इस वेरिएंट में किसी तरह के लक्षण दिखने की संभावना कम होती है।

Highlights

  • कोविड-19 के डेल्टा के इस वेरिएंट में किसी तरह के लक्षण दिखने की संभावना कम होती है।
  • डेल्टा का यह वेरिएंट सितंबर से प्रति दिन 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।
  • इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों को स्वाद या सूंघने की क्षमता चले जाने, बुखार या लगातार खांसी जैसे लक्षणों की संभावना कम है।

लंदन: भारत में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल घट रहे हैं लेकिन ब्रिटेन में डेल्टा का नया वैरिएंट AY.4.2 इस वक्त टेंशन बढ़ा रहा है। कोविड-19 के डेल्टा के इस वेरिएंट में किसी तरह के लक्षण दिखने की संभावना कम होती है। एक नये अध्ययन में बृहस्पतिवार को यह बात कही गयी। इस वेरिएंट की संक्रामक क्षमता अधिक होने को लेकर चिंताओं के बीच इसे परीक्षण के अधीन (वीयूआई) रखा गया है। 

लंबे समय तक चलने वाले रीयल-टाइम सामुदायिक संक्रमण मूल्यांकन (रियेक्ट-1) अध्ययन के ताजा परिणाम दिखाते हैं कि डेल्टा AY.4.2 वेरिएंट सितंबर से प्रति दिन 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। इंपीरियल कॉलेज लंदन और इप्सस मोरी का विश्लेषण ब्रिटेन में 19 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच एक लाख से अधिक लोगों द्वारा घरों पर लिए गए नमूनों पर आधारित है। 

पता चला कि AY.4.2 से संक्रमित लोगों को स्वाद या सूंघने की क्षमता कम होने या चले जाने, बुखार या लगातार खांसी जैसे लक्षणों की संभावना कम है। इंपीरियल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के रियेक्ट कार्यक्रम के निदेशक प्रोफेसर पॉल एलियट ने कहा, ‘‘यह इतना संक्रामक क्यों है, हम नहीं जानते। यह कम लक्षण वाला दिखाई देता है।’’ 

आंकड़े बताते हैं कि वायरस के इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों में से केवल 33 प्रतिशत को लक्षणों की संभावना है जबकि डेल्टा से संक्रमित 46 प्रतिशत लोगों में लक्षण दिखाई देते हैं। कुल मिलाकर अध्ययन में पता चला कि पूरे ब्रिटेन में संक्रमण कम हो रहा है लेकिन यह अब भी बहुत अधिक है तथा इसकी दर इस साल जनवरी की तरह ही है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Europe से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement