Germany Mayor Attack: पश्चिमी जर्मनी के एक नगर की नवनिर्वाचित मेयर अपने घर में खून से लथपथ गंभीर अवस्था में पाई गईं। घटना को लेकर चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा कि मेयर ‘एक वीभत्स घटना’ का शिकार हुई हैं। आइरिस स्टाल्जर 28 सितंबर को हर्डेक की मेयर चुनी गई थीं। आइरिस वामपंथी मध्यमार्गी ‘सोशल डेमोक्रेट्स’ पार्टी की सदस्य हैं, जो जर्मनी की कंजरवेटिव नीत सरकार की सहयोगी पार्टी है।
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
57 साल की आइरिस स्टाल्जर पेशे से लेबर लॉयर हैं और हर्डेके की राजनीति में दो दशकों से सक्रिय रही हैं। स्टाल्जर 2 किशोर बच्चों की मां हैं और अपनी साफ छवि के साथ-साथ जनसंपर्क के लिए जानी जाती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल, पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया अस्पताल
पुलिस ने बताया कि आइरिस मंगलवार दोपहर करीब एक बजे अपने घर पर खून से लथपथ हालत में मिली और उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने जख्मों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बर्लिन में सोशल डेमोक्रेट्स संसदीय समूह के नेता मैथियास मिरश ने पत्रकारों को बताया, “हमें पता चला कि नवनिर्वाचित मेयर आइरिस पर हर्डेक में चाकू से हमला किया गया है, यह दुखद घटना है।”

चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने जताया दुख
चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हम नवनिर्वाचित मेयर आइरिस स्टाल्जर को लेकर चिंतित हैं और हम उनके पूरी तरह ठीक होने की कामना करते हैं।” जांचकर्ताओं ने बयान में बताया, वो “सभी पहुलओं की जांच कर रहे हैं और वर्तमान में पारिवारिक कलह से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।”
2019 में वाल्टर ल्यूब्के की हुई थी हत्या
आइरिस स्टाल्जर पर हुआ हमला 2019 के उस समय की याद दिला रहा है जब एंजेला मर्केल की शरणार्थी नीति का समर्थन करने वाले कंजरवेटिव लीडर वाल्टर ल्यूब्के की एक फार राइट एक्टिविस्ट ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस घटना के बाद जर्मनी में राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठे थे। (एपी)
यह भी पढ़ें:
भारतीय नागरिक ने यूक्रेनी सेना के सामने किया सरेंडर, पढ़ाई करने गया था रूस; जाने पूरा मामला'ऑपरेशन सिंदूर' में पिटे पाकिस्तान को नहीं आ रही शर्म! अब चीनी हथियारों को लेकर किया ये दावा