Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. बिना पायलट के 10 मिनट तक उड़ता रहा विमान, बड़ा हादसा होते-होते बचा; जानें पूरा माजरा

बिना पायलट के 10 मिनट तक उड़ता रहा विमान, बड़ा हादसा होते-होते बचा; जानें पूरा माजरा

जर्मनी से स्पेन जा रहा एक विमान करीब 10 मिनट तक बिना पायलट के उड़ता रहा। इस दौरान चालक दल में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Edited By: Amar Deep
Published : May 18, 2025 9:34 IST, Updated : May 18, 2025 9:34 IST
बिना पायलट के उड़ता रहा विमान।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE/AP बिना पायलट के उड़ता रहा विमान।

फ्लाइट से यात्रा करना किसे नहीं पसंद होगा, लेकिन इसके खतरे भी बहुत हैं। हाल ही में एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, एक फ्लाइट करीब 10 मिनट तक बिना किसी पायलट के आसमान में उड़ती रही। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन ऐसी स्थिति में हादसे से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। इस घटना के दौरान फ्लाइट में 199 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे। हालांकि हादसे के बाद विमान को निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय अन्य एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा।

कॉकपिट में बेहोश हो गया को-पायलट

दरअसल, जर्मन न्यूज एजेंसी ने इस मामले के बारे में बताया कि ये मामला पिछली साल 2024 में 17 फरवरी का है। यह हादसा तब हुआ जब एक फ्लाइट जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से स्पेन के सेविले जा रही थी। इसी दौरान लुफ्थांसा की एक फ्लाइट करीब 10 मिनट तक हवा में बिना पायलट के उड़ती रही। इसमें बताया गया है कि हादसे के दौरान मुख्य पायलट वॉशरूम चला गया था, जबकि उसके साथ का को-पायलट, जो विमान उड़ा रहा था, उसी वक्त अकेले होने की वजह से बेहोश हो गया। 

पायलट ने कई बार किया दरवाजा खोलना का प्रयास

रिपोर्ट में बताया गया है कि शौचालय से लौटने के बाद मुख्य पायलट ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से नहीं खुल सका। उसने कोड भी डालने का प्रयास किया, जिससे कॉकपिट में बजर बजता है, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी वह कॉकपिट के अंदर नहीं जा सका। इस दौरान एक परिचारिका ने ऑनबोर्ड टेलीफोन का उपयोग करके सह-पायलट से संपर्क करने की कोशिश भी की। आखिरकार, कैप्टन ने एक आपातकालीन कोड टाइप किया, जिससे वह खुद ही दरवाजा खोल सकता था। हालांकि, दरवाजा अपने आप खुलने से कुछ समय पहले ही सह-पायलट ने बीमार होने के बावजूद उसे अंदर से खोल दिया।

मैड्रिड में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

घटना के दौरान वॉइस रिकॉर्डर में अजीबोगरीब आवाजें भी रिकॉर्ड हुई हैं, जिनसे यह पता चलता है कि यह एक गंभीर स्वास्थ्य आपातकाल जैसा था। इस पूरी घटना के बाद पायलट ने मैड्रिड में अनियोजित लैंडिंग करने का निर्णय लिया, जहां उसके सहयोगी को अस्पताल ले जाया गया। इस घटना को लेकर लुफ्थांसा ने बताया कि उसे जांच रिपोर्ट के बारे में पता है और उसके अपने उड़ान सुरक्षा विभाग ने भी जांच की है। हालांकि कंपनी ने जांच के बाद के नतीजों का खुलासा नहीं किया है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement