Sunday, April 28, 2024
Advertisement

अब स्कॉटलैंड में भी खालिस्तानियों की दादागिरी! भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका

कनाडा में खालिस्तानियों द्वारा बवाल मचाने की कोशिशों की खबरों के बीच स्कॉटलैंड में सिख कट्टरपंथियों द्वारा भारतीय उच्चायुक्त के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated on: September 30, 2023 10:02 IST

एडिनबर्ग: ब्रिटेन के स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को एक गुरुद्वारे में जाने से खालिस्तानियों ने रोक दिया। विक्रम दोरईस्वामी गुरुद्वारा कमेटी के बुलावे पर लंगर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए, लेकिन जैसे ही उनकी कार गुरुद्वारे के मेन गेट पर पहुंची, 3-4 कट्टरपंथी सिखों ने उन्हें गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया और नारेबाजी करने लगे। हैरानी की बात यह है कि किसी ने भी इन सिख कट्टरपंथियों को रोकने की कोशिश नहीं की।

खालिस्तानियों ने कार के दरवाजे को भी खींचा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुद्वारे में लंगर की तैयारी पूरी हो चुकी थी और हॉल में टेबल वगैरह भी लग चुकी थी। लेकिन जैसे ही भारतीय उच्चायुक्त वहां पहुंचे, कुछ सिख कट्टरपंथी उनके साथ बदसलूकी करने लगे। एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सिख कट्टरपंथियों ने भारतीय उच्चायुक्त की कार के दरवाजे को भी खींचा। थोड़ी ही देर में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुराईस्वामी ने अपने ड्राइवर को वहां से निकलने का आदेश दिया और वह कार्यक्रम में शामिल हुए बिना गुरुद्वारे के गेट से ही वापस चले गए। हैरानी की बात यह है कि वह गुरुद्वारे की कमेटी के बुलावे पर ही वहां गए थे, लेकिन वहां उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था।

'हमें यह देखकर बहुत तकलीफ हुई है'
इस मामले पर बात करते हुए बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'हमें यह देखकर बहुत तकलीफ हुई है। गुरुद्वारा धर्म का स्थान है। ये कौन लोग हो सकते हैं जो गुरुद्वारे में किसी के घुसने पर रोक लगा दें? ये न कभी सिख परंपराओं का हिस्सा था और न कभी हो सकता है। मुझे भी ये सुनकर हैरानी हुई। मुझे नहीं पता था कि उनको वहां पर इन्वाइट किया गया था, और न भी इन्वाइट किया गया होता तो भी गुरुद्वारा गुरु का घर है, किसी को जाने की वहां मनाही नहीं है। मुझे बहुत दुख है, बहुत खेद है कि हमारी जो छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, यह उसका एक हिस्सा है।'

निज्जर की हत्या के बाद से जारी है बवाल
बता दें कि कुछ महीने पहले कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। कनाडा की सरकार ने इस मुद्दे को निज्जर की मौत के 3 महीने बाद उठाया और उसकी हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ होने की बात कही। भारत ने कनाडा के आरोपों को न सिर्फ कड़ाई से खारिज किया, बल्कि वीजा मंजूरी की सर्विस भी रोक दी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भारत पर लगाए गए इन गंभीर इल्जामों के लिए जबरदस्त आलोचना झेलनी पड़ रही है। वहीं, इस मुद्दे के उठने के बाद खालिस्तान समर्थकों की तरफ से भी तमाम तरह की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement