Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Russia Ukraine War: रूस ने हमलों से दहला यूक्रेन, जेलेंस्की बोले- 'अब समय आ गया है...'

Russia Ukraine War: रूस ने हमलों से दहला यूक्रेन, जेलेंस्की बोले- 'अब समय आ गया है...'

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। रूस ने अब क्रेनी शहर जापोरिज्जिया पर भारी बमबारी की है। रूसी हमलों को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Sep 16, 2025 07:37 pm IST, Updated : Sep 16, 2025 07:37 pm IST
Russia Ukraine War- India TV Hindi
Image Source : AP Russia Ukraine War

Russia Ukraine War: रूसी सेना ने दक्षिणी यूक्रेनी शहर जापोरिज्जिया पर रात भर रॉकेट से बमबारी की, जिसमें 2 बच्चों सहित 13 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार इस हमले के बारे में जानकारी दी है। रूस की ओर से लगातार किए जा रहे ताबड़तोड़ हमलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से महाद्वीप को सुरक्षित बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी वायु रक्षा प्रणाली तैयार करने की गुजारिश की है। 

'मजबूत कार्रवाई और फैसले चाहिए'

वोलोदिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा कि पिछले 2 सप्ताह में रूस ने यूक्रेन के भीतर लक्ष्यों पर 3,500 से अधिक ड्रोन, 2,500 से अधिक शक्तिशाली ग्लाइड बम और लगभग 200 मिसाइलें दागी हैं। उन्होंने कहा, "अब समय आ गया है कि हम अपने यूरोपीय आकाश की संयुक्त सुरक्षा एक बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली से करें। इसके लिए सभी तकनीकें उपलब्ध हैं।" राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, "हमें निवेश और इच्छाशक्ति की जरूरत है, हमें अपने सभी साझेदारों से मजबूत कार्रवाई और फैसले चाहिए।" 

रूस ने लगातार किए हैं हमले

क्षेत्रीय प्रमुख इवान फेदोरोव ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर बताया कि जापोरिज्जिया में रूसी बमबारी से 20 से अधिक अपार्टमेंट इमारतें प्रभावित हुईं, जिससे आग लग गई। फेदोरोव ने कहा, "हम 30 अगस्त को दुश्मन के हमलों से अब तक उबर नहीं पाए थे। हम अभी उन इमारतों और खिड़कियों की मरम्मत कर रहे हैं, लेकिन अब दुश्मन ने हमारे नगर निकाय के कर्मचारियों के लिए और काम बढ़ा दिया है।" (एपी)

यह भी पढ़ें:

इजरायली सेना ने गाजा को लेकर उठा लिया बड़ा कदम, शुरू किया विस्तार अभियान

रूस ने बेलारूस के साथ सैन्य अभ्यास में परमाणु शक्ति का किया प्रदर्शन, NATO के साथ बढ़ा तनाव

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement