Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Russia Ukraine News: रूस ने Twitter को किया ब्लॉक, Facebook पर लगाई आंशिक पाबंदी

फेसबुक ने कहा है कि उसने सरकारी मीडिया की खबरों का फैक्ट चेक और लेबलिंग रोकने से इनकार कर दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 26, 2022 20:09 IST
Russia Ukraine News, Russia Twitter, Russia Facebook, Russia Twitter Ban- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL Russia restricts social media access.

Highlights

  • यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर फेसबुक द्वारा रूसी मीडिया के अकाउंट्स पर रोक लगाए जाने के बदले यह पाबंदी लगाई गई है।
  • Roskomnadzor ने अपने इस कदम को रूसी मीडिया की रक्षा के लिये उठाया गया कदम बताया है।
  • फेसबुक ने कहा है कि उसने सरकारी मीडिया की खबरों का फैक्ट चेक और लेबलिंग रोकने से इनकार कर दिया है।

मॉस्को: रूस ने ‘सेंशरशिप’ के मुद्दे पर Twitter को ब्लॉक कर दिया है और Facebook पर भी ऐसा ही कदम उठाने की धमकी दी है। इससे पहले रूस ने शुक्रवार को फेसबुक के इस्तेमाल पर 'आंशिक पाबंदी' लगा दी थी। यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर फेसबुक द्वारा रूस समर्थित मीडिया संस्थानों के विभिन्न अकाउंट पर रोक लगाए जाने के बदले यह पाबंदी लगाई गई है। रूस की सरकारी संचार एजेंसी 'रोसकोमनादजोर' ने Facebook पर ‘रूसी नागरिकों के अधिकारों और स्वतंत्रता’ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

‘रूसी मीडिया की रक्षा के लिए उठाया कदम’

Roskomnadzor ने कहा कि उसने फेसबुक से सरकारी समाचार एजेंसी 'RIA नोवोस्ती', सरकारी टीवी चैनल 'ज्वेज्दा' और सरकार समर्थक समाचार वेबसाइटों 'लेंटा डॉट आरयू' तथा 'गाजेटा डॉट आरयू' पर गुरुवार को लगाई गई रोक हटाने की मांग की थी। एजेंसी ने कहा कि फेसबुक ने मीडिया संस्थानों के अकाउंट बहाल नहीं किये। एजेंसी ने कहा कि 'आंशिक पाबंदी' शुक्रवार को प्रभावी हो गई। Roskomnadzor ने अपने इस कदम को रूसी मीडिया की रक्षा के लिये उठाया गया कदम बताया।

ट्विटर पर लगभग पूरी तरह लगा बैन
वहीं, फेसबुक ने कहा है कि उसने सरकारी मीडिया की खबरों का फैक्ट चेक और लेबलिंग रोकने से इनकार कर दिया है। नेटब्लॉक्स पर इंटरनेट कनेक्टिविटी पर नजर रखने वालों का कहना है कि रूस में ट्विटर पर पूरी तरह या लगभग पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद रूस की ये पाबंदी सामने आई है। फेसबुक पर फिलहाल आंशिक पाबंदी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि ट्विटर को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement