Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा से पहले सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, विंडसर कैसल के पास दो संदिग्ध गिरफ्तार

ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा से पहले सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, विंडसर कैसल के पास दो संदिग्ध गिरफ्तार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजकीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे हैं। हालांकि, ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा से पहले सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। विंडसर कैसल के पास दो संदिग्ध गिरफ्तार हुए हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Sep 17, 2025 06:36 am IST, Updated : Sep 17, 2025 01:29 pm IST
donald trump uk visit security lapse- India TV Hindi
Image Source : AP ट्रंप करने वाले हैं ब्रिटेन की यात्रा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर पहुंच चुके हैं। हालांकि, उनकी यात्रा से पहले ही सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, विंडसर कैसल के पास ड्रोन उड़ाने के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्धों को ट्रंप की राजकीय यात्रा के लिए लागू हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।

किंग चार्ल्स विंडसर कैसल में मौजूद थे

ट्रंप की यात्रा से पहले विंडसर कैसल के पास ड्रोन उड़ाने की ये घटना मंगलवार को हुई है। इस गिरफ्तारी को लेकर थेम्स वैली पुलिस ने बताया है कि ट्रंप के आगमन से पहले लागू कड़ी सुरक्षा योजना के तहत 37 साल के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों संदिग्धों को विंडसर कैसल के पास में एक बड़े क्षेत्र में लागू अस्थायी प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को देर रात किंग चार्ल्स विंडसर कैसल में मौजूद थे।

ब्रिटेन पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजकीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि ये उनकी दूसरी राजकीय यात्रा है। ट्रंप के इस दौरे में  शाही शान-शौकत, व्यापार वार्ता और अंतर्राष्ट्रीय राजनीति को लेकर कई अहम चीजें देखने को मिल सकती हैं। ट्रंप ने कहा है कि ब्रिटेन के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं।"

विंडसर कैसल में होगा भव्य समारोह का आयोजन

बुधवार को विंडसर कैसल में एक भव्य समारोह का आयोजन होगा। डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को विंडसर कैसल में किंग चार्ल्स द्वारा आयोजित एक भव्य भोज में शामिल होंगे। किंग चार्ल्स, क्वीन कैमिला और शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य ट्रंप का स्वागत करेंगे। प्रिंस विलियम और कैथरीन एक औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल होंगे। ट्रंप को तोपों की सलामी दी जाएगी, सैन्य निरीक्षण होगा और राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप विंडसर एस्टेट के भीतर एक जुलूस निकालेंगे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने दी कड़ी चेतावनी, "ज़ेलेंस्की को समझौता करना होगा और यूरोप अब रूस से तेल खरीदना बंद करे"

'भारत नहीं मान रहा बात', अमेरिका जाकर रोया था पाकिस्तान, विदेश मंत्री इशाक डार ने खोली पोल

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement