Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अजीत डोभाल अमेरिका में, विदेश मंत्री और थिंक टैंक समुदाय से मुलाकात की संभावना

अजीत डोभाल अमेरिका में, विदेश मंत्री और थिंक टैंक समुदाय से मुलाकात की संभावना

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल नई दिल्ली में 2 प्लस 2 वार्ता के एक सप्ताह बाद वाशिंगटन में हैं जहां वह ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 14, 2018 9:02 IST
अजीत डोभाल, अमेरिका - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO,PTI अजीत डोभाल अमेरिका में, विदेश मंत्री और थिंक टैंक समुदाय से मुलाकात की संभावना

वाशिंगटन (अमेरिका): भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल नई दिल्ली में 2 प्लस 2 वार्ता के एक सप्ताह बाद वाशिंगटन में हैं जहां वह ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। ट्रंप प्रशासन में सम्मान की दृष्टि से देखे जाने वाले डोभाल का शुक्रवार को विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय पर विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मिलने का कार्यक्रम है। इसके अलावा वह अपने अमेरिकी समकक्ष जॉन बोल्टन से मिलेंगे। डोभाल के रक्षा विभाग के अधिकारियों और थिंक टैंक समुदाय से भी मुलाकात करने की संभावना है।

भारत, अमेरिका का बेहद करीबी मित्र

वाशिंगटन में भारतीय दूतावास और व्हाइट हाउस ने डोभाल की यात्रा और बैठकों के बारे में सवाल पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि भारत, अमेरिका का बेहद करीबी मित्र हैं। वह 2 प्लस 2 वार्ता के लिए पिछले सप्ताह पोम्पिओ के साथ नई दिल्ली में थीं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे लोगों के बीच मजबूत आपसी संबंध हैं। मुझे लगता है कि अमेरिका में 30 लाख से ज्यादा भारतीय रह रहे हैं इसलिए यह भी मुलाकातों और बातचीत का हिस्सा थे।

डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा की तैयारी

पिछले सप्ताह नई रक्षा संधि कॉमकासा पर हस्ताक्षर करने के बारे में नोर्ट ने कहा कि लंबे समय के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। बैठकों के दौरान चर्चा अफगान-पाक क्षेत्र में द्विपक्षीय और सुरक्षा मुद्दों खासतौर से आतंकवाद से निपटने पर केंद्रित रहने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि डोभाल की यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा की जमीन तैयार करने के लिए हो रही है।

भारत यात्रा का न्योता स्वीकार किया

ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत यात्रा का न्योता स्वीकार कर लिया है। दोनों देश विभिन्न तारीखों पर विचार कर रहे हैं जिसमें 26 जनवरी 2019 को भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रंप को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाना भी शामिल है। पोम्पिओ की पाकिस्तान यात्रा के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री ने नई सरकार के साथ सार्थक और महत्वपूर्ण बैठकें की हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement