Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सीरिया पर भड़के अमेरिका ने कहा, अब केमिकल हथियारों का इस्तेमाल किया तो...

सीरिया पर भड़के अमेरिका ने कहा, अब केमिकल हथियारों का इस्तेमाल किया तो...

अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने रासायनिक हथियार इस्तेमाल करने को लेकर सीरिया को चेतावनी दी है...

Reported by: IANS
Published : March 12, 2018 20:49 IST
James Mattis | AP Photo- India TV Hindi
James Mattis | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने रासायनिक हथियार इस्तेमाल करने को लेकर सीरिया को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इसके इस्तेमाल से उसे खामियाजा भुगतना पड़ सकता है जैसा कि पिछले साल इसका इस्तेमाल करने पर डोनाल्ड ट्रंप ने सीरियाई हवाई अड्डे पर हमला करने के आदेश दिए थे। CNN के मुताबिक, मैटिस ने कहा, ‘मैं बस इस बात को दोहराना चाहता हूं कि उनके द्वारा हथियार के रूप में रासायनिक गैस का इस्तेमाल करना मूर्खता होगी।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ट्रंप ने अपने प्रशासन की शुरुआत में ही इस पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया था।’ मैटिस ने ओमान की उड़ान के दौरान ये बातें कहीं।

सीरिया में रासायनिक हथियारों के भंडार के लिए मैटिस ने रूस को जिम्मेदार ठहराया, जिस पर रूस ने कहा कि वह साल 2013 में हुए समझौते के तहत इसे समाप्त करने में मदद करेगा। हालांकि, अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने इस बारे में कहा कि सीरिया ने पिछले साल नागरिकों पर रासायनिक हथियार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि रूस इस बात का गारंटर था कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद इस सब से छुटकारा पा लेंगे। मैटिस ने कहा या तो रूस ऐसा करने में अक्षम है या फिर वह असद के साथ बराबर का भागीदार है।

सीएनएन के मुताबिक, मैटिस ने उच्च तकनीक वाले रूसी मिसाइलों के बारे में की गई बड़ी-बड़ी बातों को लेकर संदेह व्यक्त किया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया था कि ये मिसाइल अजेय हैं और असीमित रेंज वाले हैं। मैटिस ने कहा कि उन्हें रणनीतिक मूल्यांकन करने के लिए भुगतान किया जाता है और उन्हें रूसी सैन्य क्षमता में कोई बदलाव नहीं नजर आया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement